/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/weather-update.jpg)
भोपाल। प्रदेश में बीते दिनों मूसलाधार बारिश हुई है। लगातार बारिश के कारण कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए थे। अब बीते दिनों से मॉनसून ब्रेक पर था। मंगलवार से प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून लौटता दिख रहा है। मंगलवार को राजधानी समेत अन्य जिलों में बादल की लुका-छुपी शुरू हो गई है। वहीं कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश भी देखने को मिल रही है। मंगलवार को मौसम विभाग (IMD Bhopal) ने भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश (Rain In MP) की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे में इंदौर, होशंगाबाद, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में बिजली की चमक गरज के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों में बारिश (Heavy Rain In MP) देखने को मिल सकती है। वहीं राजधानी में मंगलवार सुबह से ही बारिश का मौसम देखने को मिलने लगा है।
राजधानी के कोलार क्षेत्र में सुबह करीब आधा घंटे जमकर बारिश हुई है। हालांकि अन्य क्षेत्रों में हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली है। बता दें कि बीते दिनों से बादल पूरी तरह से खुल गए हैं। इस कारण फसलों (Fasal Kharab) पर भी इसका असर पड़ रहा है। भोपाल में 10 साल में 5वीं बार अगस्त का महीना सबसे ज्यादा गरम रहा। वहीं अभी भी अगस्त के महीने में बारिश का सिलसिला बना हुआ है। वहीं बीते दिनों प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। ग्वालियर चंबल संभाग (MP Weather Update) के साथ गुना अशोकनगर जिलों में तेज बारिश के कारण बाढड की स्थिति बन गई थी। अब बीते दिनों से बादल साफ हैं। हालांकि सोमवार को राजधानी में सुबह से मौसम खुला रहा। वहीं दोपहर से पहले बादलों ने राजधानी भोपाल (Bhopal) को घेर लिया है। वहीं बारिश के आसार भी बताए जा रहे हैं।
बाढ़ ने बरसाया कहर...
बता दें कि मप्र में बीते दिनों ग्वालियर चंबल संभाग (Heavy Rain In MP) के जिलों में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई थी है। यहां करीब 5 हजार लोग भीषण बाढ़ की चपेट में आ गए थे। यहां के सैकड़ों गांव बारिश के पानी में डूब गए हैं। वहीं गुना और अशोकनगर में मूसलाधार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर थी। हालांकि अब बारिश का कहर थम गया है। वहीं अगले 3 दिनों बाद से प्रदेश में फिर से बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें