/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/rain-2-1.jpg)
भोपाल। प्रदेश में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला बना हुआ है। बुधवार को राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक राजधानी में आज सुबह से रूक-रूक के देखने को मिल रही है। मौसम विभाग (IMD BHOPAL) ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट(Orange alert) भी जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो बंगाल की खड़ी में बने मजबूत सिस्टम (New System In MP) से अब अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain In MP) देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग (IMD Bhopal) द्वारा गुरुवार को दी जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी से भी भारी बारिश देखने को मिलेगी। गुरुवार को सुबह से ही राजधानी समेत कई जिलों में सुबह से झमाझम बारिश (MP Rain News) हो रही है। देखने को मिली है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल के अलावा बैरागढ़, रायसेन, होशंगाबाद पचमढ़ी और खंडवा में भी तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने रीवा, सतना, नरसिंहपुर, सागर, दतिया, भिंड और छतरपुर जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जरी किया है। वहीं सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, छिंदवाडा, सिवनी, मणडला, बालाघाट, पन्ना, टीकमगण, निवाडी, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकलां, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, होशंगाबाद, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, बैतूल, हरदा जिले में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं रीवा, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद और चंबल संभागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में शुक्रवार से नया सिस्टम बन रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश का सिलसिला करीब एक हफ्ते तक जारी रहेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें