भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से मॉनसून(Monsoon) का दौर एक बार फिर से शुरू हो चुका है। रोजाना प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग (IMD Bhopal) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक बार फिर मॉनसून(Monsoon) ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश(heavy rain) देखी गई। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज 8 सितंबर बुधवार को सुबह से ही राजधानी में बारिश का दौर शुरू हो गया है। यहां रूक-रूक के बारिश हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग (IMD MP) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अरब सागर से प्रदेश में लगातार नमी आ रही है। दूसरी ओर मानसून ट्रफ भी सतना से होकर गुजर रही है। इन दोनों कारणों से प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश (Rain In MP) हो रही है और तेज बौछारें भी पड़ रही हैं। मौसम विभाग(IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। वहीं अगले 24 घंटे में मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश(Heavy Rain) की संभावना जताई है।
इन जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक अगले 24 घंटे में नरसिंहपुर,छिंदवाडा,सिवनी,बैतूल,खरगौर,धार,बडवानी,अलीराजपुर,झाबुआ,रतलाम,उजज्जैन,देवास और शाजापुर में कही-कही भारी बारिश(HEAVY RAIN) की संभावना जताई है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे में जबलपुर,सागर,रीवा,शहडोल.उज्जैन.इंदौर,भोपाल और उज्जैन संभागो में तेज बारिश हो सकती है। वहीं ग्वालियर एवं चंबल संभागों में कही-कही गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं। वहीं जबलपुर,रीवा,भोपाल में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
इस कारण होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने के कारण प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग (IMD Bhopal) ने प्रदेश के 13 संभागों के जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी है। बता दें कि प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में आगे भी बारिश की संभावना (Heavy Rain In MP) जताई है। बीते दिनों प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने बड़ी आफत बना दी थी। ग्वालियर-चंबल संभाग में भीषण बारिश के कारण बाढ़ आ गई थी। इस बाढ़ ने काफी तबाही मचाई थी। करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों को बाढ़ से रेस्क्यू किया गया था।