भोपाल। प्रदेश में मॉनसून का दौर लगातार जारी है। बीते कई दिनों यहां कभी तेज को कभी माध्यम बारिश देखने को मिल रही है। शुक्रवार सुबह से ही राजधानी समेत कई जिलों में अच्छी धूप खिली हुई है। वहीं मौसम विभाग(IMD) ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का येलो अलर्ट(Yellow alert) जारी किया प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक बीते गुरूवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग(IMD BHOPAL) की माने तो प्रदेश में आन वाले कई जिलों तक मौतम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। प्रदेश में सितंबर माह के अंत तक अच्छी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राजगढ़ , झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर,आगर ,भिंड, मुरैना, श्योपुरकला जिलों में भारी बारिश का येल्लो अलर्ट जारी किया है। वहीं सागर, उज्जैन, ग्वालियर चंबल संभागों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके साथ ही भोबाल,रीवा शहडोल,इंदौर और होशंगाबाद के संभागों में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इंदौर उज्जैन,ग्वालियर,चंबल,सिंगरौली,सीधी,अनूपपुर,डिंडोरी,बालाघाटा,छतरपुर और भोपाल में कहीं-कहीं बिजला गिरने की संभावना है।
इस कारण हो रही बारिश
प्रदेश में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला (MP Weather Update) जारी है। वहीं मौसम विभाग की मानें बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम (New System In MP) तैयार हो रहा है। इस सिस्टम के कारण मप्र में भी नमी का असर पड़ रहा है। इस सिस्टम के कारण प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain In MP) देखने को मिल सकती है। मोसम विभाग (IMD Bhopal) के अनुसार ग्वालियर चंबल संभाग में एक बार फिर मूसलाधार बारिश के आसार बन रहे हैं। इन जिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को भी कई जिलों में सुबह से ही मॉनसून का सिलसिला जारी है।