भोपाल। प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। राजधानी समेत कई जिलों में रोजाना बारिश (Rain In MP) देखने को मिल रही है। मंगलाव को राजधानी भोपाल समेत कई संभागों में रुक-रुक के बारिश देखने को मिली। इसके साथ ही मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। जिसके बाद तापमान में भी गिरावट आई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कुछ जिलों में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं कुछ जिलों में बिजली गिरने के भी आसार है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं राजधानी भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं। वहीं इंदौर, उज्जैन, शहडोल, होशंगाबाद और रीवा संभागों में गरज के साथ बिजली गिरने और चमकने की संभावना जताई जा रही है।
इस कारण होगी बारिश
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग (IMD Bhopal) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में 27 सितंबर से कम दबाव का एक नया सिस्टम तैयार हो गया है। इसके कारण प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बारिश की संभावना (Heavy Rain in MP) बनी हुई है। कई जिलों में तेज और हल्की बारिश (MP Weather News) देखने को मिलती रहेगी। मौसम विभाग (MP Weather Update) ने अगले 24 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंदौर, उज्जैन, धार, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, देवास, आगर, बड़वानी, रतलाम, बुरहानपुर, शाजापुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और मंडला जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।