भोपाल। प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। रोजाना कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश (Heavy Rain In MP) देखने को मिल रही है। सोमवार को भी राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में सुबह हल्की बूंदा-बांदी (Rain In MP) देखने को मिली है। वहीं अब प्रदेश में मॉनसून को लेकर अच्छी खबर है। बंगाल की खड़ी में बने मजबूत सिस्टम (New System In MP) से अब अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain In MP) देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग (IMD Bhopal) द्वारा सोमवार को दी जानकारी के अनुसार प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश Heavy Rain In MP) का अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार को सुबह से ही राजधानी समेत कई जिलों में तेज धूप के बाद अचानक तेज बौछारें (MP Rain News) देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल के अलावा बैरागढ़, रायसेन, होशंगाबाद पचमढ़ी और खंडवा में भी तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। बीते रोज आगर में सबसे ज्यदा 3 इंच और छिंदवाड़ा में 2 इंच तक बारिश दर्ज की गई है।
रिकॉर्ड बारिश दर्ज
इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी बारिश रिकॉर्ड (MP Weather Update) की गई। मौसम विभाग (IMD Bhopal) ने प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जी रही है। मौसम विभाग (Rain In mp) के अनुसार अगले 24 घंटे में सीहोर, राजगढ़, बैतूल, अलीराजपुर, रतलाम, उज्जैन, देवास, नीमच, मंदसौर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा इंदौर, जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर में भी तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो अभी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसकी वजह वर्तमान सिस्टम है। वहीं 17 सितंबर से नया सिस्टम भी बन जाएगा। इस सिस्टम के बाद भी अगले 1 हफ्ते तक बारिश की संभावना जताई जा रही है।