नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश से दिल्ली हवाईअड्डे के Rain In Delhi प्रांगण और शहर के अन्य हिस्सों में जलभराव हो गया। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने ट्वीटर पर बताया कि ‘‘अचानक भारी बारिश आने के कारण हवाईअड्डे के प्रांगण में थोड़े समय के लिए जलभराव हो गया।’’ उसने कहा, ‘‘हमारी टीम ने फौरन समस्या पर गौर किया और इसे हल कर लिया गया है।’’
Here is the latest update pic.twitter.com/si3LDXeGNk
— Delhi Airport (@DelhiAirport) September 11, 2021
नगर निकायों के अनुसार, मोती बाग और आरके पुरम के अलावा मधु विहार, हरी Rain In Delhi नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के समीप रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनीरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत अन्य मार्गों पर भी जलभराव देखा गया।
This is Delhi airport terminal which now has been renamed as ferry terminal pic.twitter.com/8wAvA88Y83
— Dhananjay Singh (@KunwarDJAY) September 11, 2021
लोगों ने सड़कों पर जलभराव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। ट्विटर पर पोस्ट किए गए Rain In Delhi एक वीडियो में मधु विहार में कथित तौर पर सड़कों में जलभराव दिखाया गया है जिसमें कुछ डीटीसी क्लस्टर बसों को पानी में खड़ा दिखाया गया और अन्य यात्री जलमग्न सड़कों से अपने वाहन को निकालते दिखे।
New changes announced in Delhi.
Delhi Airport to be called Delhi Sea Port
Delhi Flyovers to be called Delhi Sailovers
Delhi roads to be called Delhi Swimming Pools
Delhi Govt to be called ढीली govt pic.twitter.com/Qr5pDVZBXS
— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) September 11, 2021
ट्वीटर उपयोगकर्ताओं ने सदर बाजार इलाके, मिंटो Rain In Delhi ब्रिज के समीप, आईटीओ और नांगलोई पुल पर जलभराव की वीडियो भी पोस्ट की। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों से पानी की निकासी के लिए कर्मी काम कर रहे हैं।
https://twitter.com/BasantiNaach/status/1436604253682950145
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शनिवार तड़के भारी बारिश के कारण Rain In Delhi कई स्थानों पर जलभराव हुआ। हम प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या से निपट रहे हैं। हमारे कर्मचारी स्थिति पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं।’’
दिल्ली यातायात पुलिस ने भी लोगों को उन रास्तों की जानकारी देते हुए ट्वीट किए जहां उन्हें जलभराव का सामना करना पड़ सकता है। Rain In Delhi उसने सुबह करीब 11 बजे ट्वीट किया, ‘‘यातायात अलर्ट। जीजीआर/पीडीआर में जलभराव के कारण यातायात जाम है। कृपया इस मार्ग से बचें।’’एक अन्य ट्वीट में उसने कहा, ‘‘यातायात अलर्ट। रिंग रोड पर डब्ल्यूएचओ के समीप जलभराव है। कृपया इस रास्ते पर यात्रा करने से बचें।’