Advertisment

Rain In Delhi: राजधानी में मूसलाधार बारिश, हवाईअड्डे समेत कई इलाके हुए जलमग्न, देखें वीडियो...

दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश से दिल्ली हवाईअड्डे के Rain In Delhi प्रांगण और शहर के अन्य हिस्सों में जलभराव हो गया। दिल्ली इंटरनेशनल...

author-image
Bansal News
Rain In Delhi: राजधानी में मूसलाधार बारिश, हवाईअड्डे समेत कई इलाके हुए जलमग्न, देखें वीडियो...

नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश से दिल्ली हवाईअड्डे के Rain In Delhi प्रांगण और शहर के अन्य हिस्सों में जलभराव हो गया। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने ट्वीटर पर बताया कि ‘‘अचानक भारी बारिश आने के कारण हवाईअड्डे के प्रांगण में थोड़े समय के लिए जलभराव हो गया।’’ उसने कहा, ‘‘हमारी टीम ने फौरन समस्या पर गौर किया और इसे हल कर लिया गया है।’’

Advertisment

नगर निकायों के अनुसार, मोती बाग और आरके पुरम के अलावा मधु विहार, हरी Rain In Delhi नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के समीप रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनीरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत अन्य मार्गों पर भी जलभराव देखा गया।

Advertisment

लोगों ने सड़कों पर जलभराव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। ट्विटर पर पोस्ट किए गए Rain In Delhi एक वीडियो में मधु विहार में कथित तौर पर सड़कों में जलभराव दिखाया गया है जिसमें कुछ डीटीसी क्लस्टर बसों को पानी में खड़ा दिखाया गया और अन्य यात्री जलमग्न सड़कों से अपने वाहन को निकालते दिखे।

ट्वीटर उपयोगकर्ताओं ने सदर बाजार इलाके, मिंटो Rain In Delhi ब्रिज के समीप, आईटीओ और नांगलोई पुल पर जलभराव की वीडियो भी पोस्ट की। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों से पानी की निकासी के लिए कर्मी काम कर रहे हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BasantiNaach/status/1436604253682950145

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शनिवार तड़के भारी बारिश के कारण Rain In Delhi कई स्थानों पर जलभराव हुआ। हम प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या से निपट रहे हैं। हमारे कर्मचारी स्थिति पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं।’’

दिल्ली यातायात पुलिस ने भी लोगों को उन रास्तों की जानकारी देते हुए ट्वीट किए जहां उन्हें जलभराव का सामना करना पड़ सकता है। Rain In Delhi उसने सुबह करीब 11 बजे ट्वीट किया, ‘‘यातायात अलर्ट। जीजीआर/पीडीआर में जलभराव के कारण यातायात जाम है। कृपया इस मार्ग से बचें।’’एक अन्य ट्वीट में उसने कहा, ‘‘यातायात अलर्ट। रिंग रोड पर डब्ल्यूएचओ के समीप जलभराव है। कृपया इस रास्ते पर यात्रा करने से बचें।’

Bansal News बारिश bansal imd alert Today Weather weather forecast today Delhi Weather Delhi Weather Today delhi rains heavy rain in delhi Rain in Delhi weather in delhi Delhi Weather Forecast मौसम Delhi airport igi airport delhi rain news Rain Live Updates delhi heavy rain delhi rain forecast Rain alert in delhi rain forecast in delhi today rain today weather in delhi today weather live waterlogged Waterlogged in Delhi today waterlogging waterlogging in delhi weather forecast delhi weather in delhi today rain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें