Advertisment

Rain In Delhi: राजधानी में हल्की बारिश होने के अनुमान, मौसम विभाग ने दी जानकारी..

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश Rain In Delhi होने एवं गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी..

author-image
Bansal News
Rain In Delhi: राजधानी में हल्की बारिश होने के अनुमान, मौसम विभाग ने  दी जानकारी..

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश Rain In Delhi होने एवं गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

Advertisment

विभाग ने बताया कि शहर में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में एक मीमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे हवा Rain In Delhi में आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ही अधिकतम तापमान 34.3 और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

rain Weather forecast rainfall Heavy rains delhi monsoon IMD India Meteorological Department weather Bihar Delhi Weather Delhi Weather News arunachal pradesh delhi rains Rain in Delhi Delhi Weather Forecast weather alert today Assam Air Quality drizzle Forecast Himalayan West Bengal IMD weather Sikkim
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें