/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-08-31-at-3.54.35-PM.jpeg)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार की सुबह बारिश Rain In Delhi हुई जिससे जलजमाव हो गया और यातायात प्रभावित हुआ। यातायात पुलिस और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के मुताबिक एम्स फलाईओवर, हयात होटल के पास रिंग रोड पर, सावित्री फलाईओवर के दोनों ओर, महारानी बाग, धौला कुआं से 11 मूर्ति का रास्ता, शाहजहां रोड, आईटीओ के डब्ल्यू प्वाइंट, लाला लाजपत राय मार्ग और मूलचंद अंडरपास उन इलाकों में शामिल हैं जहां जलजमाव होने की खबरें आईं।
Delhi Today #DelhiRains#DelhiRain#delhipic.twitter.com/TphPGccBpl
— Gagan Koundal (@Im_koundal) August 31, 2021
उन्होंने बताया कि जलजमाव की वजह से कुछ मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को उन रास्तों से Rain In Delhi बचने की सलाह दी गई है। दिल्ली यातायात पुलिस ने कई ट्वीट कर बताया, ‘‘आईओसीएल द्वारका से एनएसजी द्वारका तक की सड़क जलजमाव की वजह से बंद की गई है। कृपया इस रास्ते का इस्तेमाल करने से बचें। नारायाणा रोड से भी बचें क्योंकि नारायाणा से धौला कुआं के बीच सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से वहां भारी जाम की स्थिति है।’’
Watch #Delhi drown in rain water and @AamAadmiParty is missing in action.
Beware #Uttarakhand before you trust.#DelhiRainspic.twitter.com/2LUb04lqJ3— Szarita Laitphlang,ज़रिता लैतफलांग (@szarita) August 31, 2021
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि जलजमाव की अब तक 15 से 20 शिकायतें मिली हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी Rain In Delhi ने कहा, ‘‘हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों को जलजमाव से समस्या नहीं हो। हम प्राथमिकता के आधार पर जल जमाव की शिकायतों पर कार्रवाई कर रहे हैं।’’ वहीं, आम लोगों ने सोशल मीडिया पर शहर की विभिन्न सड़कों पर जलजमाव की तस्वीर व वीडियो अपलोड किए हैं।
दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। (तस्वीरें अकबर रोड से हैं।) pic.twitter.com/W8TM1VVYna
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें