/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/2463608c-b0f1-44b3-a71e-642576767c23-1-1-1.jpg)
रायपुर। प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। रोजाना यहां कभी तेज तो कभी माध्यम बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं कुछ इलाकों में आज बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को कई जिले में बारिश दर्ज की गई है। राजधानी में रविवार को 0.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं रविवार को कोंडगांव, कोरबा, बगीचा, लोरमी समेत कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। आज सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी तो कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
आज सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज तो कहीं माध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। आज राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में माध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं बस्तर संभाग के जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इसलिए होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में नया सिस्टम बन रहा है। जिसका केंद्र पूर्वी राजस्थान और उससे लगे पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर स्थित है। वहीं एक हवा का चक्रीय परिसंचरण 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर विस्तारित है। इसके साथ ही एक नया सिस्टम परिसंचरण से 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित है। जिस कारण प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की तो कई जिलों माध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ छीटे भी पड़ सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें