रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश(heavy rain) दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में आज 4 अगस्त को सुबह से ही बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग( IMD) के मुताबिक अगले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। रोजाना हो रही बारिश ने प्रदेश के जिलों को पानी से तर कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में नदियां उफान पर हैं।मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक प्रदेश में आने वाले तीन से चार दिनों में भारी से भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 6 अगस्त तक रायपुर(Raipur) समेत प्रदेश के कई जिलो में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
प्रदेश के कई जिलों में आज 4 अगस्त को कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर के कई जिलों में हल्की तो कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं बस्तर संभाग में भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। दुर्ग, रायपुर संभाग में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिमी छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में भारी से भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली(lightning) भी गिर सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 6 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं सूरजपुर और उसके आसपास के इलाकों में बाढ़ की संभावना भी है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी दी है।
तापमान में आई गिरावट
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम में भी गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश में जहां लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान थे। अब बारिश के बाद राहत की सांस ले रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई।