रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से मॉनसून पर ब्रेक लगा हुआ है। जिस कारण प्रदेश के कई जिलों में सूखे के हालत बने हुए है। अगस्त माह से लेकर सितंबर तक प्रदेश में ओसत से कम बारिश हुई है। प्रदेश में जून-जुलाई में झमाझम बारिश दर्ज की गई है लेकिन इसके बाद भी अब तक 39 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं। हालांकि इन सब के बीच भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। आज मंगलवार को राजधानी समेत कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक कल मंगलवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बूंदाबांदी दर्ज की गई। जिसके बाद तापमान में थोड़ी ठंडक महसूस की गई है।
आज हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी कोई हैवी सिस्टम बनते नहीं दिखाई दे रहा है। फिलहाल एक ऊपरी हवा का चक्रवात विदर्भ के पश्चिमी भाग में जो पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच गया है। जिस कारण प्रदेश में आज 1 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है।
ओसत से कम बारिश
बता दें कि इस साल 14 जिलों में ओसत से कम बारिश दर्ज की गई है। जिस कारण कई जिलों में सूखे के हालत बन रहे हैं। अगस्त तक प्रदेश के 14 जिलों में ओसत से कम बारिश हुई है। वहीं 12 जिलों में रूक-रूक कर बारिश दर्ज की गई है। हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश में फिर से झमाझम बारिश की उम्मीद जताई है। लेकिन आगामी कुछ दिनों तक मौसम का हाल यूं ही बना रहेगा। प्रदेश में कम बारिश होने से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है। एक बार फिर से सूखे का संकट मंडराने लगा है। प्रदेश में कुल 12 जिले ऐसे हैं जो सूखे की चपेट में हैं। मौसम विभाग की माने तो यहां 20 फीसदी से कम बारिश हुई है।