रायपुर। छत्तीसगढ़ में मॉनसून(monsoon) एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। रोजाना यहां कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज गुरूवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिससे मौसम में भी गिरावट देखी जाएगी। वहीं 10 सितंबर के बाद से प्रदेशभर में झमाझम बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से ही राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे और धूप-छांव की स्थिति बनी रही। वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर में अब तक 720.9 मिमि बारिश दर्ज की गई है। वहीं राजधानी में अभी भी बारिश का दौर जारी है। रोजोना यहां रूक-रूक के हल्की बारिश देखने को मिल रही है।
इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी रायपुर,बिलासपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार है। बस्तर संभाग माध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ 10 सितंबर के बाद प्रदेशभऱ में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
इसलिए होगी बारिश
प्रदेशभर में बुधवार को राजधानी रायपुर, दुर्ग, समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं आज गुरूवार को कई हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर है। निम्न दाब का केंद्र दूर होने के कारण प्रदेश में बारिश के आसार अभी कम है। हालांकि इसके बाद भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश देखने को मिल सकती है।