रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मॉनसून ने वापसी कर ली है और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में आज सुबह से ही मौसम ने करवट बदल ली है और बारिश के आसार बन रहे हैं। प्रदेश के बस्तर संभाग में घने बादल छाए हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने आज बस्तर के कुल 7 संभागों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी से भी भारी बारिश हो सकती है जिसमें बस्तर शामिल है। वहीं राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। प्रदेशभर में 851.4 मिलीमीटर बरसात हुई है। जो अभी भी औसत से कम है। वहीं राजधानी रायपुर में अभी भी कम बारिश दर्ज की गई है। हलांकि मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में प्रदेशभर में तेज बारिश के आसार जताए हैं।
इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज बस्तर संभाग में भारी बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में आज सोमवार को गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही बना रहगा। प्रदेश के कई जिलों में कही तेज तो कही हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
इसलिए होगी बारिश
प्रदेशभर में शुक्रवार को राजधानी रायपुर, दुर्ग, समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं आज सोमवार को कई हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा तटीया आंध्र प्रदेश और उसके आसपैस 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर है जिस कारण प्रदेश में आज से झमाझम बारिश हो सकती है। जिसका असर तापमान में भी देखने को मिलेगा।