रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश के नदी-नाले उफान पर है, वहीं कई जिलों में अब सूखे की समस्या भी समाप्त हो गई है। प्रदेश में गरियाबंद, नारायणपुर, कबीरधाम और कांकेर ऐसे जिले थे जो कम बारिश की वजह से सूखे की श्रेणी में आ गए थे लेकिन अब लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां पर औसत वर्षा का कोटा पूरा हो गया है।
जगदलपुर में गरज-चमक की संभावना
रायपुर और जगदलपुर में गरज-चमक की प्रबल संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र, सागर, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है।
यहां होली हल्की से मध्यम बारिश
प्रदेश में सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है।
लगातार हो रही बारिश से टूटा केकरा नाला का पुल
बलौदाबाजार। जिले में पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश की वजह से किसानों को राहत तो मिली है। लेकिन तेज बारिश से लोगों को परेशानी का समाना भी करना पड़ रहा है। जिले के ही केकरा नाला का पुल तेज बारिश की वजह से टूट गया है। पुल टूटने से करीब दस से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है। पुल से रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता था।
इन गांवों का टूटा संपर्क
गांव के लोगों के लोगों मूलभूत सुविधाओं के लिए शहर जाते थे। इन गांवों पर पुल टूटने से पड़ेगा असर मुरुमडीह, गजराडीह, कौहाबाहरा, रवान, छताल, मोहदा, ढेबा, ढेबीखार, लोरिदखार, और आमगांव का संपर्क शहर से टूट गया है।
पेण्ड्रा। पेण्ड्रा में अचानक बदले मौसम से विभिन्न इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई है। बारिश से दिन के तापमान में भी गिरावट आई है।
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में बने कम दबाव के सिस्टम के चलते झमाझम बारिश का दौर जारी है। यह क्रम 18 और 19 सितंबर तक जारी रह सकता है। इसके बाद मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी इसका असर देखा जाएगा।
लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही
पखांजूर। लोकनिर्माण विभाग की पखांजूर में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर घोटिया गांव के सड़क बीच में पड़ने वाली नाली के ऊपर पुल अभी तक नहीं बन सका है। नाली के दोनों ओर सड़क तो बन गई लेकिन पुलिया का निर्माण नहीं किया गया है। जिससे रहवासियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि यह निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया है।
12 किलोमीटर दूर मिला मां-बेटे का शव
जगदलपुर। जिले में रविवार की सुबह एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर नदी पार कर रही थी कि अचानक बहाव में तीनों बह गए थे। अब मां-बेटे का शव मिला है। वहीं 7 साल की बच्ची को बचा लिया गया था। एसडीआरएफ की टीम को सर्चिंग ऑपरेशन के दूसरे दिन सफलता मिली है।
कल नदी पार करते वक्त बह गए थे 3 लोग
महिला को बहता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बेटी को तो बचा लिया लेकिन मां और बेटे का कहीं भी पता नहीं चला। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम लगातार महिला व बच्चे की तलाश कर रही है।
एसडीओपी ने दी जानकारी
मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी भानपुरी घनश्याम कामड़े ने बताया कि रविवार की सुबह भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बाकेल निवासी एक महिला अपनी सात वर्षीय बेटी व 2 वर्षीय बेटे को लेकर मारकंडी नदी को सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच पार कर रही थी। तभी अचानक से महिला के हाथ से बेटी छूट गई। जिसके बाद नदी के पास खड़े कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस के साथ ही नगर सेना की एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई। जिसके बाद बेटी को खोज निकाला गया। लेकिन मां और बेटे का कहीं भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम के साथ ही एसडीआरएफ टीम लगातार महिला व बेटे की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें:
SSC MTS Answer Key Out: एसएससी एमटीएस परीक्षा की आंसर की जारी, 20 सितम्बर तक कर सकते हैं आपत्ति दर्ज
Blood Donation Camp: सीएम योगी ने रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह, और कही ये बात
MP News: जन आशीर्वाद यात्रा के बीच बीजेपी को लगा झटका, दो नेताओं ने दिया इस्तीफा
CG Election 2023: साजा विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ मौसम खबर, छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Weather News, Chhattisgarh Weather Update