Advertisment

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में 48 घंटे से जारी है बारिश, 4 जिले सूखे से बाहर, जानें आज के मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश के नदी-नाले उफान पर है,वहीं कई जिलों में अब सूखे की समस्या भी समाप्त हो गई है।

author-image
Agnesh Parashar
Weather Update Today: दिल्ली-बिहार समेत 24 राज्यों में बारिश का असार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश के नदी-नाले उफान पर है, वहीं कई जिलों में अब सूखे की समस्या भी समाप्त हो गई है। प्रदेश में  गरियाबंद, नारायणपुर, कबीरधाम और कांकेर ऐसे जिले थे जो कम बारिश की वजह से सूखे की श्रेणी में आ गए थे लेकिन अब लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां पर औसत वर्षा का कोटा पूरा हो गया है।

Advertisment

9 जिलों में अब कम बारिश

प्रदेश में 33 जिलों में से कम बारिश की श्रेणी में शामिल थे। लेकिन अब केवल 9 ही ऐसे जिले बचे हैं जिनमें अब भी औसत वर्षा से कम बारिश दर्ज की गई है। बात करें पिछले 24 घंटे तो रायपुर, सुकमा, बीजापुर और मुंगेली ऐसे जिले जिनमें औसत से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। जशपुर में ही एक ही दिन में 160 मिमी पानी गिर गया।

रायपुर में पूरा हुआ बारिश का कोटा

मौसम विभाग की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी रायपुर में कल बुधवार शाम से गुरूवार सुबह के 6 बजे तक जोरवार बारिश हुई जिससे 21 प्रतिशत बारिश होने की वजह से अब राजधानी में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

इन जिलों हुई कम बारिश

वहीं प्रदेश के इन जिलों में अब भी औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। इनमें कोरबा, कोरिया, कोंडागांव, सूरजपुर, सरगुजा, जांजगीर, जशपुर, दंतेवाड़ा और बलरामपुर शामिल हैं। बता दें कि सूरजपुर के बाद सरगुजा ही ऐसा जिला है जहां औसत से 31 फीसदी कम बारिश दर्ग की गई है।

Advertisment

सरगुजा में 60 प्रतिशत कम वर्षा

अन्य जिलों में औसतर 25 फीसदी ही कम बारिश हुई है। सबसे बुरा हाल अब भी सरगुजा का है। वहां कोई सिस्टम इस साल ठीक से नहीं बरस रहा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सरगुजा में बारिश अब भी औसत से लगभग 60 प्रतिशत कम है। हालांकि, विज्ञानियों का कहना है आने वाले दिनों में बारिश से सरगुजा की कमी पूरी होने की संभावना बनी हुई है।

यहां हुई औसत से ज्यादा बारिश

दक्षिण बस्तर के तीन जिलों दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में मानसून के दौरान हर साल औसत से ज्यादा बारिश होती है। पिछले साल बीजपुर में औसत से लगभग 180 फीसदी ज्यादा बारिश हो गई थी। इस बार भी बीजापुर और सुकमा में औसत से लगभग 25-25 प्रतिशत तक अधिक बारिश हुई है, लेकिन इनसे लगभग घिरे हुए दंतेवाड़ा में बादल कम बरसे हैं। वहां औसत से 23 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

ये भी पढ़ें:

West Bengal: सौरव गांगुली ने बिजनेस की दुनिया में रखा कदम, पश्चिम बंगाल में इस्पात कारखाना शुरू करेंगे सौरव गांगुली

Advertisment

MP Election 2023: आज सीहोर पहुंचेगी जन आशीर्वाद यात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी शामिल, कांग्रेस जारी करेगी जनआक्रोश यात्रा का रोडमैप

Aaj ka Rashifal: इन राशियों के जातकों के नौकरी के प्रयास सफल होंगे, विद्या, शिक्षा और धन के क्षेत्र में कार्यसिद्धि संभव है, जानें अपना राशिफल

Anchor Boycott: ‘पत्रकारों का नहीं, राहुल गांधी का बायकॉट करें’ BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज

Advertisment

MP Ratlam News: बड़ा हादसा टला, दिल्ली-मुंबई रेलखंड पर दुरंतो एक्सप्रेस डिरेल, अधिकारी रवाना, 24 घंटे में दूसरा हादसा

छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट, छत्तीसगढ़ मौसम खबर, Chhattisgarh News, Raipur News, Chhattisgarh Weather Update, Chhattisgarh Mausam Khabar

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ chhattisgarh weather update छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट छत्तीसगढ़ मौसम खबर Chhattisgarh Mausam Khabar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें