Advertisment

Mud Wall Collapsed: लगातार बारिश बनी लोगों के लिए काल, दीवार गिरने से प्रदेश में 7 लोगों की मौत

Mud Wall Collapsed: लगातार बारिश बनी लोगों के लिए काल, दीवार गिरने से प्रदेश में 7 लोगों की मौत, rain became a time for people7 people died in the state due Mud Wall Collapsed

author-image
Shreya Bhatia
Mud Wall Collapsed: लगातार बारिश बनी लोगों के लिए काल, दीवार गिरने से प्रदेश में 7 लोगों की मौत

सीतापुर (उप्र)। (भाषा) उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में लगातार बारिश होने से अलग-अलग घटनाओं में छत और दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई।सीतापुर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बुधवार को बताया कि भारी बारिश के कारण दीवार और छत गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह मानपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले लक्ष्मीपुर गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों में लल्ली देवी (50), शैलेंद्र (10), शिवा (8) और नीरज (2) शामिल हैं जबकि घायल सुमन (21) और शिवानी (12) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

एक अन्य घटना में सदरपुर थाना क्षेत्र के नानकारी गांव में मंगलवार देर रात बारिश की वजह से दीवार ढह गई, जिसमें पति और पत्नी की मौत हो गई। दोनों की पहचान राम लोटन (42) और अनीता (38) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण छप्पर गिरने से सदरपुर के 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक मृतक के परिवार को चार लाख रुपये जबकि प्रत्येक घायल को चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है। वहीं, लखनऊ में जारी एक बयान में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सीतापुर में बारिश के कारण दीवार गिरने से लोगों की मौत पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गहरा दुख जताया है। योगी ने अधिकारियों को मौके पर जाकर पीड़ितों की सहायता करने का निर्देश दिया है।

Advertisment
hindi news news in hindi Uttar Pradesh UP News uttar pradesh news Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi Uttar Pradesh Hindi News यूपी न्यूज 4 people died in Sitapur Heavy rain UP heavy rain wall collapse house collapse mud wall collapsed rain in up Sitapur Sitapur house collapse Sitapur News Sitapur rain tragedy UP heavy rain wall collapsed due to rain in sitapur कच्ची दीवार ढही सीतापुर सीतापुर में 4 लोगों की मौत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें