Advertisment

Heavy Flood: लगातार बारिश बनी लोगों के लिए काल, पानी में डूबने से अब तक 33 की मौत, देखें वीडीयो

Heavy Flood: लगातार बारिश बनी लोगों के लिए काल, पानी में डूबने से अब तक 33 की मौत, देखें वीडीयो, rain became a time for people so far 33 died due to Heavy Flood watch video

author-image
Shreya Bhatia
Heavy Flood: लगातार बारिश बनी लोगों के लिए काल, पानी में डूबने से अब तक 33 की मौत, देखें वीडीयो

बीजिंग। (भाषा) चीन में 1,000 वर्षों में सबसे भारी बारिश के कारण कम से कम 33 लोगों की मौत हो गयी है वहीं आठ लोग लापता हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया कि मूसलाधार बारिश से हेनान प्रांत में करीब 30 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और कुल 3,76,000 स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Advertisment

publive-image

सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार भारी बारिश से 2,15,200 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में फसलों को नुकसान हुआ है। इससे करीब 1.22 अरब युआन (लगभग 18.86 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का सीधा आर्थिक नुकसान हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश का ऐसा कहर दुर्लभ ही देखने को मिलता है। भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति से 1.26 करोड़ की आबादी वाली प्रांतीय राजधानी झेंगझोऊ में सार्वजनिक स्थानों और ‘सबवे टनल’ में पानी भर गया है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने एक नदी में पानी के बढ़ते स्तर के बीच एक क्षतिग्रस्त बांध को विस्फोट से उड़ा दिया ताकि जमा पानी को दूसरी दिशा में मोड़ा जा सके।

News International News World China चीन china news Beijing China china world hindi news 2021 heaviest rain in China China Flood China Flood Photos China Flood pics China Rain China Weather Flood in China heavy rain china Landslide in China rain in china thunderstorms Zhengzhou Metro Flooded चीन में बाढ़ चीन में बारिश चीन में भारी बारिश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें