Advertisment

दशहरा पर बारिश का Alert: रावण दहन में खलल डाल सकती है बूंदों की बौछार,MP के 37 जिलों में हो सकती है बारिश

MP Weather Today: दशहरा पर बारिश का Alert: रावण दहन में खलल डाल सकती है बूंदों की बौछार,MP के 37 जिलों में बारिश

author-image
Manya Jain
दशहरा पर बारिश का Alert: रावण दहन में खलल डाल सकती है बूंदों की बौछार,MP के 37 जिलों में हो सकती है बारिश

MP Weather Today

MP Weather Today: दशहरा के मौके पर मौसम का मिजाज का कुछ अलग अंदाज़ में है. दशहरा पर मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मानसून की धीरे-धीरे वापसी हो रही. जिस वजह से पिछले तेन दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में हो रही बारिश रावण दहन के कार्यक्रम में कहीं न कहीं खलल डाल रही है.

Advertisment

इंदौर के साथ मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में रावण का पुतला (MP Weather Today) पूरी तरह से भीग गया है. लेकिन कई जगहों पर वाटर प्रूफ रावण होने की वजह से किसी भी तरह की परेशानी नहीं आई.

आज भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिस वजह से ही कुछ क्षेत्रों में सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं.

ये भी पढ़ें: MP दशहरा शस्त्र पूजन: महेश्वर में CM मोहन यादव ने किया शस्त्र पूजन, अहिल्याबाई की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Advertisment

ऐसा रहेगा मौसम का हाल 

इस साल प्रदेश में मानसून की विदाई में कई तरह उतार चढ़ाव देखने को मिल रहें हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गरज चमक और हल्की बारिश का दौर अभी जारी है. किसी दिन मौसम में ठंडक होती है तो किसी दिन मौसम आपको तेज गर्मी का अहसास करा देगा.

publive-image

मौसम विभाग ने दशहरे के मौके पर प्रदेश के लगभग 37 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. यह अलर्ट प्रदेश भर में होने वाले रावण दहन आयोजन को बारिश के प्रभाव से बचाने के लिए है.

हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि तेज बारिश की संभावना नहीं है.

इन जिलों में लौट चुका है मानसून 

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और (Aaj ka mausam) ग्वालियर जैसे जिलों में मानसून की वापसी हो चुकी है. आईएमडी ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर इस बदलाव की आधिकारिक घोषणा कर दी है.

Advertisment

इस मानसून वापसी का कारण मौसम के दो सिस्टम का (Aaj ka mausam) एक्टिव होना है. जिसमें पहला लो प्रेशर एरिया और दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन शामिल है. इन सिस्टम्स में एक्टिविटी की वजह से कुछ जगहों पर हल्की बारिश और गरज चमक की स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: भोपाल के ट्रैफिक में बदलाव: दशहरे पर रावण दहन के चलते शाम 5 बजे से बदला रहेगा आधे शहर का ट्रैफिक, देखें बदले रूट

rain mausam बारिश IMD imd alert weather weather today इंदौर मौसम समाचार indore News in Hindi alert Temperature तापमान ravan रावण दशहरा Indore Hindi Samachar Latest Indore News in Hindi temperature in indore रेन वेदर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें