/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rauoooooooooooooooo.jpg)
Railways: भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा देने जा रहे है। रेलवे के मुताबिक, सुपरवाइजर केटेगरी को कर्मचारियों को अब सीधे प्रमोशन मिल सकेगी। इसकी जानकारी बुधवार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है।
गौरतलब है कि रेलवे में प्रमोशन की नई नीति को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। रेलवे के नए पॉलिसी में बताया गया है कि रेलवे ग्रेड-6 के कर्मचारियों को अब डायरेक्ट प्रमोशन मिल सकेगा। नीति से सिविल मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, एसएंडटी ट्रैफिक, केमिकल और मेटलर्जिकल, स्टोर और वाणिज्यिक विभागों के सुपरवाइजर लाभ ले पाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण ने कहा कि लेवल-7 में रेलवे के सुपरवाइजरी कैडर में ठहराव था और उनकी पदोन्नति की गुंजाइश नगण्य थी। हमारे पास 80,000 सुपरवाइजर थे। पिछले 16 वर्षों से (2006 से) सुपरवाइजर केटेगरी के उन्नति के लिए लंबे समय से मांग थी।
रेल मंत्री ने घोषणा में यह भी कहा कि इस नीति के तहत 50 प्रतिशत कर्मचारियों को लेवल 7 से लेवल 8 तक प्रमोशन करने का प्रावधान किया गया है। वहीं इसके अलावा "लेवल 8 से लेवल 9 तक 4 वर्षों में गैर-कार्यात्मक ग्रेड में 50 लोगों को प्रोमोट करने का प्रावधान किया गया है। नई नीति के तहत 40,000 सुपरवाइजरों को सीधे सीधे लाभ होगा। इससे सभी को प्रति माह औसतन 2,500-4,000 रुपये का अतिरिक्त वेतन मिलेगा। वैष्णव ने यह भी कहा कि रेलवे ने पदोन्नति के दायरे में आने वाले कर्मचारियों की पहचान भी शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें