Advertisment

रेल यात्रियों को सुविधा: रानी कमलापति से रीवा के लिए समर स्पेशल ट्रेन शुरु, मैसूर-सहरसा के लिए भी साप्ताहिक ट्रेन

Train Ticket Booking: ट्रेन ये यात्रा का बना रहे हैं प्लान तो ये खबर जरुर पढ़ें, रेलवे ने साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन शुरु की है।

author-image
Rahul Sharma
रेल यात्रियों को सुविधा: रानी कमलापति से रीवा के लिए समर स्पेशल ट्रेन शुरु, मैसूर-सहरसा के लिए भी साप्ताहिक ट्रेन

हाइलाइट्स

  • गर्मी आते ही ट्रेनों में शुरु हो गई भीड़
  • यात्री लोड देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय
  • कई रूटों पर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन शुरु
Advertisment

Train Ticket Booking: ट्रेनों में यात्रियों का अत्याधिक दबाव देखते हुए रेलवे ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन (RKMP) से समर और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरु करने का निर्णय लिया है।

ये ट्रेनें रानी कमलापति स्टेशन से रीवा (REWA), मैसूर (MYS) और सहरसा (SHC) की ओर जाएंगी।

15-15 ट्रिप चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को (Train Ticket Booking) भोपाल के रानी कमलापति (RKMP) स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे विदिशा, अगले दिन (रविवार) को 00.20 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 07.20 बजे रीवा (REWA) स्टेशन पहुंचेगी।

Advertisment

इसी तरह गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन (Train Ticket Booking) 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को रीवा स्टेशन (REWA) से 12.30 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 18.45 बजे बीना, 19.50 बजे विदिशा और 21.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

RKMP-Train-Ticket-Booking-02

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बीना, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर और सतना स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित प्रथम सह-द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे।

Advertisment

18 अप्रैल से शुरु हो रही ये ट्रेन

गाड़ी संख्या 01662 रानी कमलापति-मैसूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से 25 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को (Train Ticket Booking) रानी कमलापति स्टेशन (RKMP) से 08.30 बजे प्रस्थान कर, 09.30 बजे नर्मदापुरम, 10.05 बजे इटारसी, 11.05 बजे हरदा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शुक्रवार को 22.35 बजे मैसूर (MYS) स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 01661 मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Train Ticket Booking) 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को मैसूर स्टेशन (MYS) से 07.30 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रविवार 18.48 बजे हरदा, 20.20 बजे इटारसी, 20.48 बजे नर्मदापुरम और 22.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

RKMP-Train-Ticket-Booking-01

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, अंकाई, कोपरगांव, बेलापुर,अहमदनगर, दौंड जंक्शन, कुर्दुवाडी, सोलापुर, होटगी, इंडी रोड, बीजापुर, बगेवादी रोड, अलमाटी, बागलकोट, बादामी, हुबली, कराजगी, हावेरी, रानीबेन्नूर, दावणगेरे, चिकजाजुर, बिरूर, अरसीकेरे, तुमकुर, यशवंतपुर, बैंगलोर शहर, केंगेरी, रामानगरम, मांड्या स्टेशनों पर रुकेगी।

Advertisment

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 07 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी ,04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटरकार सहित कुल-22 कोच रहेंगे।

संबंधित खबर: Train Ticket Booking: टिकट कैंसलेशन पर TCS-इंफोसिस और HDFC Bank के रेवेन्यू जितना कमा रहा रेलवे, आंकड़े कर देंगे हैरान

10-10 ट्रिप के लिए चलेगी ये साप्ताहिक एक्सप्रेस 

गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को (Train Ticket Booking) रानी कमलापति स्टेशन (RKMP) से 16.30 बजे प्रस्थान कर, 17.40 बजे नर्मदापुरम, 18.15 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन मंगलवार 15.15 बजे सहरसा स्टेशन (SHC) पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Train Ticket Booking) 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा (SHC) स्टेशन से 18.30 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन बुधवार को 18.35 बजे इटारसी, 19.20 बजे नर्मदापुरम और 21.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

RKMP-Train-Ticket-Booking-03

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में, मानसी,बेगुसराय,बरौनी,हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नर्मदापुरम स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 07 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी ,04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटरकार सहित कुल-22 कोच रहेंगे।

ये भी पढ़ें: रेलवे बना रहा ओवरब्रिज: भोपाल के बैरागढ़ का 6 माह तक बंद रहेगा रेलवे फाटक, 5 किमी का लगेगा अतिरिक्त फेर

मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ के लिए भी ट्रेन

रानी कमलापति-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन 10-10 ट्रिप चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से 09.20 बजे प्रस्थान कर, 09.35 बजे भोपाल, 10.20 बजे विदिशा, 11.55 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.45 बजे मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन (PBH) पहुंचेगी।

RKMP-station-plateform-1

गाड़ी संख्या 01668 माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ (PBH) जंक्शन स्टेशन से 01.05 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 13.20 बजे बीना, 14.25 बजे विदिशा, 15.10 बजे भोपाल और 15.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में भोपाल, विदिशा, बीना, ललितपुर,वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी, ओरई,भीमसेन,कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, राय बरेली और अमेठी स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 एसएलआरडी और 01 जनरेटरकार सहित कुल 16 डिब्बे रहेंगे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें