Advertisment

भोपाल मंडल को मिली एक स्पेशल ट्रेन: माधवनगर मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 7 रेलगाड़ियों का अस्थाई ठहराव

Special Train: 8 से 11 अक्टूबर तक माधवनगर स्टेशन पर 7 ट्रेनों को दिये गए हैं अस्थाई ठहराव, एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई

author-image
Rahul Sharma
Special-Train-2024

Special Train: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए समय-समय पर त्यौहारों एवं मेले के दौरान यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों के अस्थाई ठहराव प्रदान किये जाते हैं।

Advertisment

इसी कड़ी में माधवनगर मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए 7 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया गया है। वहीं भोपाल मंडल को एक स्पेशल ट्रेन भी मिली है।

नारायण शाहजी की बरसी पर लगता है मेला

सतगुरु बाबा नारायण शाहजी की बरसी के पावन अवसर पर माधवनगर में मेले का आयोजन होता है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा सात रेलगाड़ियों का जबलपुर मण्डल के निवार-कटनी रेलखंड पर माधवनगर स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। यह ठहराव 8 से 11 अक्टूबर तक मेले के दौरान चार दिनों के लिये दिया जा रहा है।

Advertisment

माधवनगर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव की जानकारी

1)11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस।
2)11273/11274 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस।
3) 22189/22190 जबलपुर-रीवा-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस।
4) 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस

अहमदाबाद-बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद के मध्य 06-06 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 08 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: इस जिले में निकल रहे सोने-चांदी के सिक्‍के: अफवाह फैलने से लोग कर रहे जगह-जगह खुदाई, जानें क्‍या है पूरा सच?

स्पेशल ट्रेन की ये रहेगी टाइमिंग

गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद से बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 08.10.2024 से 12.11.2024 तक अहमदाबाद स्टेशन से 16:35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बुधवार को 06:05 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन गुरुवार को 04.00 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09414 बरौनी से अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 10.10.2024 से 14.11.2024 तक बरौनी स्टेशन से प्रातः 06.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शुक्रवार को 06.10 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.15 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुँचेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: लाठीचार्ज का साइड इफेक्ट: 7 अक्टूबर को प्रदेशभर के अतिथि स्कूलों में नहीं पढ़ाएंगे, बहिष्कार की ये वजह

इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में आनंद, वडोदरा, सूरत, उधना, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, और हाजीपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

Special train train enquiry Train Reservation Booking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें