Holi Special Train: रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन में होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से होली स्पेशल ट्रेने चलाई है। जिनसे यात्री अपने परिवारजनों के साथ होली मना सकते हैं।
यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
इटारसी, बीना, भोपाल, रानी कमलापति से होकर गुजरेगी Holi Special Train
1.गाड़ी संख्या 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 03-03 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया- इटारसी) चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
2.गाड़ी संख्या 01409/01410 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 03-03 ट्रिप साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
3.गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 02-02 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया- इटारसी) चलाई जा रही है| यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 01045/01046 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 04-04 ट्रिप साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 01037/01038 पुणे-कानपूर-पुणे के मध्य 02-02 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन ट्रेन चलाई जा रही है जो कि भोपाल मंडल के इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
6.गाड़ी संख्या 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 03-03 ट्रिप साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
7.गाड़ी संख्या 01103/01104 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य 03-03 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन ट्रेन चलाई जा रही है जो कि भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
8. गाड़ी संख्या 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य 02-02 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
9.गाड़ी संख्या 07219/07220 सिकन्दराबाद-गोमती नगर-सिकन्दराबाद के मध्य 02-02 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन ट्रेन चलाई जा रही है यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
उधना-समस्तीपुर-उधना के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
होली Holi Special Train पर गाड़ी संख्या 09009/09010 उधना-समस्तीपुर-उधना के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर ,हाजीपुर एवं मुज्जफरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
इटारसी, जबलपुर से होकर गुजरेगी ये Holi Special Train
1. गाड़ी संख्या 09053/09054 सूरत-बरौनी-सूरत के मध्य 01-01 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं कटनी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 09403/09404 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद के मध्य 01-01 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
अतिरिक्त आरक्षण काउंटर खोले
होली Holi Special Train पर भीड़ देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त रिजर्वेशन काउंटर खोले गए हैं।
जानकारी के अनुसार भोपाल स्टेशन पर दो और रानी कमलापति स्टेशन पर एक अतिरिक्त आरक्षण काउंटर खोले गए हैं।