हैदराबाद । ‘Hyderabad-Delhi-Hyderabad’ railway line दक्षिण-मध्य रेलवे (एससीआर) को हाल ही में ‘हैदराबाद-दिल्ली-हैदराबाद’ रेलमार्ग पर ‘बालासोर जैसी ट्रेन दुर्घटना’ की चेतावनी देने वाला एक अनाम पत्र प्राप्त हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
जानिए रेलवे का बयान
दक्षिण-मध्य रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन के मंडल रेलवे प्रबंधक को लिखे गए इस पत्र में ‘हैदराबाद-दिल्ली-हैदराबाद’ मार्ग पर अगले हफ्ते कथित तौर पर ‘बालासोर जैसी ट्रेन दुर्घटना’ होने की आशंका जताई गई है। 30 जून 2023 को लिखा गया यह पत्र पिछले सप्ताह डाक से प्राप्त हुआ। एससीआर अधिकारियों ने पत्र के बारे में तेलंगाना पुलिस को सूचित कर दिया है।
पिछले हफ्ते प्राप्त हुआ था पत्र
एससीआर के सूत्रों ने कहा, “पत्र पिछले सप्ताह डाक से प्राप्त हुआ था और इसे आगे की कार्रवाई के लिए राज्य खुफिया विभाग को सौंप दिया गया है।”