Advertisment

MST Rail Tickets: एमएसटी रेल टिकट बुक करना हुआ और भी आसान, इस एप से करें डाउनलोड

Indian Railways Monthly Season Ticket (MST): रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक और बड़ी पहल की है। अब भोपाल मंडल के यात्री UTS ऑन मोबाइल ऐप के जरिए मासिक सीजन रेल टिकट (MST) आसानी से बुक कर

author-image
Ujjwal Rai
MST Rail Tickets

MST Rail Tickets: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक और बड़ी पहल (MST Rail Tickets) की है। अब भोपाल मंडल के यात्री UTS ऑन मोबाइल ऐप के जरिए मासिक सीजन रेल टिकट (MST) आसानी से बुक कर सकते हैं। यह डिजिटल सुविधा न सिर्फ समय बचाती है बल्कि पैसों की बचत भी करती है।

Advertisment

6 महीने में 60,672 MST टिकट बुक

अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक भोपाल मंडल में कुल 60,672 MST टिकट (MST Rail Tickets) बुक किए गए। इनमें से 17,722 (लगभग 30%) टिकट UTS ऐप के माध्यम से बुक किए गए, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

MST क्या है ?

MST (MST Rail Tickets) नियमित रेल यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प है। यह टिकट 150 किमी तक की यात्रा के लिए एक महीने तक मान्य होता है। इसके अलावा, रेलवे QST (3 महीने), HST (6 महीने) और YST (1 साल) के लिए भी सीजन टिकट उपलब्ध कराता है।

MST के फायदे:

  • डिजिटल सुविधा: अब MST ऑनलाइन बुक होती है, पेपर टिकट खोने का डर नहीं
  • किफायती: रोजाना टिकट की तुलना में MST ज्यादा सस्ती
  • समय की बचत: स्टेशन पर लंबी कतारों से छुटकारा
  • पेपरलेस: मोबाइल पर ही टिकट, पर्यावरण के अनुकूल
Advertisment

UTS ऐप पर MST बुक करने की प्रक्रिया:

  • गूगल प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से 'UTS ऑन मोबाइल' ऐप डाउनलोड करें
  • मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें
  • MST विकल्प चुनकर यात्रा मार्ग भरें
  • R-Wallet से भुगतान करें (3% अतिरिक्त बोनस के साथ)
  • टिकट मोबाइल पर ही सेव हो जाएगी
  • भोपाल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने कहा, "UTS ऐप के माध्यम से MST बुक करना यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक है। हम सभी यात्रियों से इस डिजिटल सुविधा का लाभ उठाने और डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करने का आग्रह करते हैं।"
  • यह नई सुविधा न केवल यात्रियों को लाभ पहुंचा रही है बल्कि रेलवे के डिजिटलीकरण के प्रयासों को भी मजबूती दे रही है।

ये भी पढ़ें...8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को केंद्र से मिली मंजूरी, 2026 से दोगुनी सैलरी और 186 फीसदी तक पेंशन बढ़ोतरी तय!

Indian Railways Monthly Season Ticket MST Railway Pass online
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें