Advertisment

RRB Recruitment 2024: रेलवे ने बंपर भर्ती के लिए जारी किया नोटीफिकेशन, 2 दिन में आवेदन की अंतिम तारीख

RRB Recruitment 2024: रेलवे नियुक्ति संस्था ने हाल ही में कई पदों पर सरकारी भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है.

author-image
Manya Jain
RRB Recruitment 2024: रेलवे ने बंपर भर्ती के लिए जारी किया नोटीफिकेशन, 2 दिन में आवेदन की अंतिम तारीख

RRB Recruitment 2024: रेलवे नियुक्ति संस्था ने हाल ही में कई पदों पर सरकारी भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है.  इस भर्ती के अंतर्गत 5696 सहायक लोको पायलट के पदों को भरा जाएगा.

Advertisment

इक्छुक उम्मीदवार रेलवे की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर आगामी 19 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं.

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास 10th, ITI, Diploma मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस आईटीआई/  इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

   चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को भर्ती के लिए 5 चरणों से गुजरना होगा. जिसमें प्रथम चरण सीबीटी (सीबीटी-1), दूसरा चरण सीबीटी (सीबीटी-2), कंप्यूटर आधारित परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल हैं.

Advertisment

संबंधित खबर:

SI Recruitment Examination Result: रायपुर में SI भर्ती कैंडिडेट्स ने निकाला कैंडल मार्च, 6 साल से भर्ती परीक्षा का रुका है रिजल्ट

पदों की जानकारी

इस भर्ती के अंतर्गत 5696 सहायक लोको के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें निम्नलिखित क्षेत्रों में पद शामिल हैं.

RRB ahmedabad WR -238

RRB Ajmer NWR 228

RRB Bangalore SWR-473

RRB Bhopal WCR-219, WR-65

RRB Bhubaneswar ECOR-280

RRB Bilaspur Crore- 124, SECR -1192

RRB Chandigarh NR- 66

RRB chennai sr- 148

RRB guwahati NFR- 62

RRB Jammu & Srinagar NR- 39

RRB kolkata ER- 254, SER- 91

RRB malda ER- 161, SER- 56

RRB Mumbai SCR- 26, WR- 110, crore- 411

RRB Muzaffarpur ECR- 38

RRB Patna ECR- 38

RRB Prayagraj NCR- 241,N.R.- 45

RRB Ranchi SER- 153

RRB Secunderabad ECOR- 199, SCR- 599

RRB siliguri NFR 67

RRB Thiruvananthapuram SR- 70

RRB gorakhpur NER-43

     आयु सीमा (Age Limit)

इस भर्ती में आवेदन के लिए 01 जनवरी 2024 के अनुसार 18-30 वर्ष वर्ष तक होनी चाहिए.

Advertisment

   आवेदन शुल्क (Application Fees)

इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल/ओबीसी को 500 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा.तो वहीं SC/ST/PWD के लिए 200 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.

   ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले रेलवे की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं.

जिसके बाद एएलपी भर्ती नोटीफिकेशन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें.

रजिस्ट्रेशन होने के बाद, अपनी जानकारियों के साथ लॉग इन करें.

अब ध्यानपूर्वक सभी जानकारियों के साथ आवेदन फॉर्म भरें.

जिसके बाद आवेदन शुल्क भरें.

अब आवेदन सबमिट करें और  प्रिंटआउट ले लें.

Railway Recruitment Board RRB 10th Pass Jobs ALP Assistant Loco Pilot
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें