Holi Special Trains: होली नजदीक आते ही लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर दिखाई देनी शुरू हो जाती है। वजह है अपने घर जाने के लिए कन्फर्म टिकट के लिए जद्दोजहद। इसके बावजूद उन्हें ट्रेन का टिकट नहीं मिलता है। त्योहारों के मौसम में लोगों की घर जाने की समस्या को रेलवे ने दूर कर दिया है। चूंकि मध्यप्रदेश और बिहार को जोड़ने वाली सीधे ट्रेनों की संख्या कम है, यही वजह है कि होली के पर्व को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला लिया गया है।
जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को रेलवे ने ध्यान में रखा है। इस वजह से रेलवे ने इस बार कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इस बार रेलवे बिहार और मध्य प्रदेश रूट के लिए भी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेने चला रहा है।
देखिए ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी संख्या 02191/02192 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल
गाड़ी संख्या 01123/01124 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल
गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक -समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल
यहां से करें बुकिंग
अगर आप भी घर जाने की प्लानिंग कर रहे है तो आप इन ट्रेनों में टिकट बुक करा सकते है। रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC के जरिए ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है। इसके अलावा आप स्टेशनों पर कॉउंटर से भी टिकट बुक कर सकते है।