IRCTC Bhopal to Uttrakhand Tour Package: अगर आप अगस्त महीने में कहीं धार्मिक स्थल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपको मौका दे रहा है देवभूमि घूमने का। चाहे परिवार के साथ घूमना हो या दोस्तों के साथ आप इस प्लान के साथ उत्तराखंड की पावन भूमि का दर्शन कर सकते हैं।
इस टूर की शुरुआत 8 अगस्त,2024 से होगी। बता दें कि इस पैकेज में खाने पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। तीनों वक्त के खाने की जुगाड़ आईआरसीटीसी ही कराएगा।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Dev Bhoomi Uttarakhand Yatra By Bharat Gaurav Manaskhand Express (SCZUBG08)
डेस्टिनेशन कवर- भीमताल, अल्मोड़ा, कौसानी और रानीखेत
टूर की अवधि- 10 रात और 11 दिन
मील प्लान- ऑनबोर्ड मील
ट्रैवल मोड- ट्रेन
प्रस्थान की तारीख- 8 अगस्त, 2024
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन- सिकंदराबाद, काजीपेट, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी और भोपाल
अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
अगर आप इस में स्टैंडर्ड पैकेज लेते हैं, तो आपको 28,020 रुपए चुकाने होंगे।
वहीं डिलक्स पैकेज के लिए 35,340 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, यात्रियों के ट्रेन में सुबह के ब्रेक्फस्ट ,लंच के साथ ,रात के डिनर की भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं ।
Discover the Divine Beauty of Uttarakhand
Join the DEV BHOOMI UTTARAKHAND YATRA by #BharatGaurav Manaskhand Express
Ex #Secunderabad10 Nights/11 Days
Departure Date: 08.08.2024
Package Price: ₹ 28,020/- onwards per person*
Book Now : https://t.co/QwVKzjAasV pic.twitter.com/jbPDmCgcYZ
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) June 27, 2024
उत्तराखंड के बारे में
मसूरी पहाड़ियों की रानी के नाम से मशहूर है, पहाड़ों की चढ़ाई का अनुभव रखने वाले लोगों के साथ-साथ पहली बार आने वाले पर्यटकों के बीच बेहद मशहूर डेस्टिनेशन है। उत्तराखंड के गढ़वाल माउंटेन रेंज की तलहटी में बसे इस हिल स्टेशन के चारों तरफ का नजारा वाकई देखने लायक है।
पहाड़ियों के बीच बसा यह शहर चारों ओर से देवदार के घने जंगल से घिरा हुआ है, साथ ही नदियों और ऊंचाई से बहने वाले झरनों के साथ-साथ बिल्कुल अनोखी शैली के मंदिर यहाँ के नजारे को और भी खूबसूरत बना देते हैं।
मसूरी का हिल स्टेशन दिल्ली, चंडीगढ़ और आसपास के दूसरे शहरों में रहने वाले लोगों के लिए सबसे अच्छा वीकेंड डेस्टिनेशन है।