IRCTC Bhopal-Khatu Shyam Tour Package: IRCTC ने टूरिस्टों के लिए खाटू श्याम दर्शन टूर पैकेज पेश किया है। इस टूर पैकेज को IRCTC ने उत्तर दर्शन यात्रा के तहत पेश किया है। इस टूर पैकेज में यात्री भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए यात्रा करेंगे।
Seek the divine blessings of #Khatushyam Ji and explore Jaipur, Mathura, Haridwar, Rishikesh, Amritsar, and Vaishnodevi.
To enjoy a 10N/11D adventure starting at just ₹18,110 per person* on 05.06.2024, visit https://t.co/44Wq51hdbg@my_rajasthan @UTDBofficial @JandKTourism pic.twitter.com/grYnYGcgww
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) May 16, 2024
IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होगी। आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
किन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन
ये ट्रेन मध्य प्रदेश के रानी कमलापति, सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, श्यामगढ़, कोटा स्टेशनों से होकर जाती है। इन स्टेशन से यात्री ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं।
ट्रेन की यात्रा कुल 10 रात और 11 दिन के लिए होगी। इसमें ट्रेन जयपुर, खाटूश्याम जी, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और वैष्णोदेवी जैसी जगहों की सैर कराएगी।
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Uttar Darshan Yatra with Khatushyam ji Darshan (WZBG18)
कितने दिन का होगा टूर- 10 रात और 11 दिन
प्रस्थान करने की तारीख- 5 जून, 2024
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- ट्रेन
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन- भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, शामगढ़ और कोटा
कितना होगा किराया
आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से ट्रेन का स्लीपर क्लास, सेकंड एसी और थर्ड एसी को चुन सकते हैं। अगर इकोनॉमी कैटेगरी (स्लीपर) में सफर करते हैं तो आपको 18,110 रुपये चुकाने होंगे।
अगर स्टैंडर्ड कैटेगरी (थर्ड AC) पैकेज लेते हैं तो 28,650 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा। वहीं, कंफर्ट कैटेगरी (सेकेंड AC) के लिए प्रति व्यक्ति 37,500 रुपये खर्च करने होंगे.
5 जून से शुरू होगा IRCTC का यह टूर पैकेज
IRCTC का उत्तर दर्शन विद खाटू श्याम जी दर्शन टूर पैकेज 5 जून से शुरू होगा। इस टूर पैकेज में टूरिस्ट इकॉनमी क्लास (SL), स्टैंडर्ड (3AC) और कंफर्ट (2 AC) में यात्रा करेंगे।
टूर पैकेज में टूरिस्ट बोर्डिंग और डिबोर्डिंग भोपाल, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतनाल, नगदा और कोटा से करेंगे। इस टूर पैकेज में टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी।