IRCTC Tour Package: अगर आप लंबे समय से अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है.
दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से काशी विश्वनाथ मंदिर और रामलला के दर्शन कराने के लिए एक किफायती टूर पैकेज ऑफर किया जा रहा है.
इस टूर पैकेज में आपको रहना, खाना, घूमना, ठहरना सब कुछ आईआरसीटीसी की तरफ से मिलेगा. यहां जाने का प्लान बनाने से पहले इन तमाम जानकारियों को ध्यान से पढ़ें-
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Ram Mandir Darshan with confirmed Train Ticket (EHR133)
डेस्टिनेशन कवर- अयोध्या और वाराणसी
टूर की अवधि- 5 रात और 6 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी
ट्रैवल मोड- ट्रेन
प्रस्थान की तारीख- हर शुक्रवार
बोर्ड- डिबोर्ड- यात्रा की शुरुआत पश्चिम बंगाल के हावरा जंक्शन रेल्वे स्टेशन से होगी।
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
पैकेज के लिए आपको कम से कम 15,750 रुपये खर्च करने होंगे. लेकिन आप अपनी सुविधा अनुसार, अलग-अलग पैकेज चुन सकते हैं.
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
Embark on a divine journey to the land of spiritual awakening! Join IRCTC Tourism’s Ram Mandir Darshan and seek blessings at the revered destinations – Ayodhya & Varanasi!
To experience the essence of Hinduism and rejuvenate your soul, book your journey at… pic.twitter.com/hMPlPIbTsN
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 18, 2024
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप अयोध्या और वाराणसी के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
इस तरह से करें बुकिंग?
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ पश्चिम बंगाल के हावरा जंक्शन रेल्वे स्टेशन से ले सकते हैं।
पश्चिम बंगाल के हावरा जंक्शन रेल्वे स्टेशन से अयोध्या और वाराणसी आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।
पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 8595904074/ 7003125135/ 6290861577/ 8100829002 पर संपर्क कर सकते हैं.
Gold-Silver Rate Today: सोने की चमक फीकी, चांदी की चमक भी घटी, देखें अपने राज्य-शहर के ताजे रेट