Advertisment

Waiting Ticket Rules: वेटिंग टिकट वालों को लेकर रेलवे ने बनाए हैं ये नियम, इन परिस्थियों में कर सकते हैं यात्रा

Travel With Waiting List Ticket: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं, ज्यादातर लोग यात्रा करने से महीनों पहले टिकट।

author-image
Agnesh Parashar
Waiting Ticket Rules: वेटिंग टिकट वालों को लेकर रेलवे ने बनाए हैं ये नियम, इन परिस्थियों में कर सकते हैं यात्रा

Travel With Waiting List Ticket: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं, ज्यादातर लोग यात्रा करने से महीनों पहले टिकट ले लेते हैं, बता दें कि भारतीय रेलवे ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सर्विस भी यात्रियों को देता है। आप IRCTC  की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

Advertisment

IRCTC यात्रा करने के चार माह से टिकट देना प्रारंभ कर देती है। सीट खाली होने पर आपको कंर्फम टिकट मिल जाती है। वहीं अगर सीट खाली नहीं तो आपको वेटिंग टिकट दिया जाता है।

वेटिंग टिकट में नहीं मिलती है सीट

बता दें कि अगर आपको वेटिंग टिकट जारी होता है तो आपको सीट उपलब्ध नहीं होती है। तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि वे कौन ऐसी परिस्थियां हैं, जिनमें आप वेटिंग के सहारे ही सफर कर सकते हैं। जिसमें बाकायदा सीट भी दी जाती है।

वेटिंग टिकट की प्रक्रिया

वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों के बाद एक नंबर होता है, जो आपके आगे यात्रियों की संख्या दिखाता है और RC/बर्थ दी जाएगी। प्रत्येक RC के साथ, यह संख्या आगे बढ़ती है और आरएसी स्थिति के करीब पहुंच जाती है।

Advertisment

टिकट को लेकर रेलवे ये हैं नियम

1) आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि जिन यात्रियों की स्थिति चार्ट तैयार होने के बाद कंफर्म या आरएसी है, उनके नाम चार्ट में दिखाई देंगे और वे अपनी यात्रा कर सकते हैं।

2) जिन यात्रियों के नाम वेटिंग लिस्ट में हैं, उनके नाम वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों सहित चार्ट में दिखाई देंगे।

3) ट्रेन का चार्ट तैयार होने से पहले ही ई-टिकट रद्द करने की अनुमति है। आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद रद्द किए जाने वाले ई-टिकट के दावों के लिए यूजर्स को जल्द से जल्द etickets@irctc।co।in पर एक ईमेल भेजना होगा, जिसमें टिकट का पूरा डिटेल देना होगा और दावा बताना होगा, जो तब किया जाएगा।

Advertisment

आईआरसीटीसी द्वारा रेलवे प्रशासन के साथ ऑफ़लाइन कार्रवाई की जाएगी और रेलवे प्रशासन द्वारा स्वीकृत रिफंड यूजर्स के खाते में वापस जमा कर दिया जाएगा।

4) चार्ट तैयार होने के बाद जिन यात्रियों के नाम (लेन-देन में सभी यात्री) पूरी तरह से वेटिंग लिस्ट से छूट जाएंगे, उनके नाम हटा दिए जाएंगे और चार्ट में दिखाई नहीं देंगे। उन्हें ट्रेन में चढ़ने की इजाजत नहीं है। यदि ट्रेन में यात्रा करते हुए पाया गया तो उन्हें रेलवे नियमों के अनुसार बिना टिकट यात्रा करने वाला यात्री माना जाएगा।

5) चार्ट तैयार होने के बाद बचे हुए प्रतीक्षा सूची वाले टिकटों को रद्द करने का काम आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा और रिफंड की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा रेलवे से की जाएगी और इलेक्ट्रॉनिक रूप से ग्राहक/एजेंट खाते में जमा की जाएगी।

Advertisment

6) अगर किसी व्यक्ति ने काउंटर से टिकट खरीदा है, और उसका टिकट कंफर्म नहीं हो पाया है तो वह ट्रेन में चढ़कर यात्रा कर सकता है।

ये भी पढ़ें:

Morning Beauty Tips: सुबह उठकर मुरझाया हुआ चेहरा ऐसें करें ठीक, अपनाएं ये 5 तरीके

The Railway Men Trailer: ऐसे रातों-रात कब्रिस्तान में तब्दील हुआ था भोपाल, सामने आया वेब सीरीज का ट्रेलर

MP Election 2023: टोटके लगाएंगे नैया पार, समर्थकों ने BJP प्रत्‍याशी को पहनाई नींबू-मिर्च की माला

Delhi Pollution Alert: दिल्ली में दिवाली बाद लागू होगा ऑड-ईवन सिस्टम, 10 नवंबर तक स्कूल बंद

Gharelu Nuskhen: प्रदूषण से हो रही है सांस लेने की दिक्कत तो इन आसान घरेलु नुस्खों से मिलेगी राहत

भारतीय रेलवे, रेलवे टिकट नियम, वेटिंग टिकट नियम, वेटिंग में यात्रा, रेलवे न्यूज Indian Railways, Railway Ticket Rules, Waiting Ticket Rules, Traveling in Waiting, Railway News

railway news भारतीय रेलवे Railway Ticket Rules Traveling in Waiting Waiting Ticket Rules रेलवे टिकट नियम रेलवे न्यूज Indian Railways वेटिंग टिकट नियम वेटिंग में यात्रा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें