Railway News: भारतीय रेलवे ट्रेन में अफार करने वाले यात्रियों की सुविधा से जुड़े नियमों में बदलाव करते रहता है. इसका असर देश के लाखों लोगों पर पड़ता है. हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार रेलवे ने 1 जुलाई से वेटिंग टिकेट पर सफ़र करने वाले को लेकर बड़ा फैसला किया है.
रेलवे ने कहा है कि अगर कोई यात्री द्वारा नियम तोड़ने पर न सिर्फ पेनाल्टी लगाई जाएगी. साथ ही उस यात्री को आधे रास्ते में नीचे उतार दिया जाएगा. जिसके लिए टिकेट चेक करने वाले करमचारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं.
जिसका मतलब है अब आप वेटिंग टिकेट के साथ रिजर्वेशन वाले कोच में यात्रा नहीं कर सकते हैं. रिजर्वेशन वाले कोच में वेटिंग टिकेट पर सफ़र करने पर बैन लग गया है.
Only those passengers who have confirmed tickets should travel in sleeper and AC classes of trains. If you travel with a waiting ticket, you will have to get down at the next station with a penalty.
Indian Railways says strict checking will be done. pic.twitter.com/cUqV4Kdc7M
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) July 10, 2024
इन कोचेस में नहीं कर पाएंगे सफ़र
अब वेटिंग टिकेट के साथ रिजर्वेशन वाले सफ़र करने पर बैन लग गया है. इस नियम के अंतर्गत अगर आपके पास वेटिंग की टिकट है तो आप ट्रेन में एसी या स्लीपर कोच में सफ़र नहीं कर पाएंगे. भले ही अआपने स्टेशन की टिकट विंडो से ऑफलाइन माध्यम से टिकट ख़रीदा हो.
रेलवे (Railway News) द्वारा अब इस तरह के वेटिंग टिकट पर सफर करने पर रोक लाग दी गई है. जानकरी के मुताबिक यह नियम रिजर्व डब्बों में कन्फर्म टिकट के साथ सफ़र करने वालों की सुविधा के लिए लागू किया है. लेकिन इस नए नियम के कारण वेटिंग टिकट या इमरजेंसी में सफ़र करने वाले यात्रियों पर बड़ा असर पड़ेगा.
हालांकि इस नए नियम को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
पहला क्या था नियम
भारतीय रेलवे द्वारा लागू हुए इस नए नियम के अनुसार किसी भी यात्री ने अगर स्टेशन की टिकेट (Railway News) विंडो से वेटिंग टिकट ख़रीदा है तो वह रिज़र्व डब्बे में यात्रा कर सकता है. इसी तरह एसी का वेटिंग टिकट के AC डब्बे में और स्लीपर का वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर में यात्रा कर सकता है.
हालांकि यह छूट केवल ऑफलाइन टिकट पर ही मिलती थी. ऑनलाइन वेटिंग टिकट के साथ यात्री की यात्रा पर बैन लग गया है. क्योंकि ऑनलाइन टिकट अगर वेटिंग रह गया तो वह अपने आप निरस्त हो जाता है.
रेलवे ने क्या कहा
भारतीय रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वेटिंग टिकट पर सफ़र करने पर पहले से प्रतिबंध लगा हुआ है. यह नियम आज से नहीं अंग्रेजों के ज़माने से लागू है. लेकिन लोग इसका सख्ती से पालन नहीं करते हैं. सरकार का पहले से नियम है कि अगर आपने विंडो से वेटिंग टिकट लेते हैं तो उसे कैंसिल करके करके पैसे वापस लेलें.
यात्री ऐसा करने की जगह यात्रा करने के लिए डिब्बे में चढ़ जाते हैं. लेकिन, यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए फिलहाल ज्यादा सख्ती नहीं की जा रही.