हाइलाइट्स
- धनबाद-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू
- रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी
- पुरानी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई
Festive Trains Railway Update: त्योहारों के मौसम (Festive Season) में यात्रियों (Passengers) की भीड़ को देखते हुए रेलवे (Railways) ने कई नई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) की शुरुआत की है और पहले से चल रही ट्रेनों की अवधि (Train Duration) भी बढ़ा दी है। नवरात्र (Navratri) और दुर्गा पूजा (Durga Puja) के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने खास तैयारी की है।
धनबाद से गोरखपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन
धनबाद-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन (Dhanbad-Gorakhpur Puja Special Train) 21 सितंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान कुल 20 ट्रिप (Train Trips) होंगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी। धनबाद से गोरखपुर के लिए हर रविवार और गोरखपुर से धनबाद के लिए हर सोमवार यह ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 2, 2025
रीवा से डॉ. अंबेडकर नगर तक शुरू होगी स्पेशल ट्रेन
नवदुर्गा पर्व (Navdurga Festival) को देखते हुए रीवा से डॉ. अंबेडकर नगर (Dr. Ambedkar Nagar) तक भी पूजा स्पेशल ट्रेन (Puja Special Train) चलाई जा रही है। रीवा से डॉ. अंबेडकर नगर (01704) ट्रेन 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक हर शनिवार चलेगी। वहीं, डॉ. अंबेडकर नगर से रीवा के लिए 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक हर रविवार ट्रेन उपलब्ध होगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए दिए गए विवरण के अनुसार रीवा से डॉ. अंबेडकर नगर के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा हैl #IndianRailwas pic.twitter.com/8kea5FFksF
— West Central Railway (@wc_railway) September 2, 2025
पहले से चल रही स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई
त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा (Passenger Convenience) के लिए पहले से चल रही कुछ ट्रेनों की मियाद (Train Timings) भी बढ़ाई गई है।
ये भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival 2025: शुरू होने जा रही है अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल, ये प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते
चर्लपल्ली से हजरत निजामुद्दीन (Charpalley to Hazrat Nizamuddin) जाने वाली ट्रेन संख्या 07023 अब 7 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। वहीं, हजरत निजामुद्दीन से चर्लपल्ली (Hazrat Nizamuddin to Charpalley) जाने वाली ट्रेन संख्या 07024 अब 9 सितंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी।
इसी तरह चर्लपल्ली से देहरादून (Dehradun) जाने वाली ट्रेन संख्या 07077 की अवधि भी बढ़ाकर 2 सितंबर से 25 नवंबर तक कर दी गई है। वहीं, देहरादून से चर्लपल्ली (Dehradun to Charpalley) जाने वाली ट्रेन संख्या 07078 अब 4 सितंबर से 27 नवंबर तक यात्रियों को सुविधा देगी।
For the convenience of rail passengers, Railways have decided to extend the periodicity of the following Festival Special Trains, as per details mentioned below:- #festivalspecialtrain pic.twitter.com/qesNMXj8Qw
— Northern Railway (@RailwayNorthern) September 2, 2025
त्योहारों पर बढ़ती है ट्रेनों में भीड़
हर साल की तरह इस बार भी नवरात्र (Navratri), दुर्गा पूजा (Durga Puja) और छठ (Chhath) जैसे बड़े त्योहारों (Festivals) में यात्रियों के बढ़ने की संभावना है। ऐसे में रेलवे की ओर से चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और लंबी दूरी की यात्रा करने में सहूलियत होगी।
FAQs
Q. पूजा स्पेशल ट्रेनें कब से और किस अवधि के लिए चलाई जाएंगी?
धनबाद-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन (03677/03678) 21 सितंबर से 1 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इस दौरान कुल 20 ट्रिप होंगी। ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी। धनबाद से गोरखपुर के लिए हर रविवार और गोरखपुर से धनबाद के लिए हर सोमवार यह सेवा उपलब्ध होगी। इसके अलावा रीवा से डॉ. अंबेडकर नगर ट्रेन 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक हर शनिवार और डॉ. अंबेडकर नगर से रीवा ट्रेन 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक हर रविवार चलेगी।
Q. पहले से चल रही स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई क्यों गई है?
त्योहारों के समय यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना रहती है। इसी कारण रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से चल रही ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। उदाहरण के लिए, चर्लपल्ली से हजरत निजामुद्दीन ट्रेन संख्या 07023 अब 7 सितंबर से 30 नवंबर तक और हजरत निजामुद्दीन से चर्लपल्ली ट्रेन संख्या 07024 अब 9 सितंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी। इसी तरह चर्लपल्ली-देहरादून और देहरादून-चर्लपल्ली ट्रेनों की अवधि भी बढ़ाई गई है।
Q. यात्रियों के लिए यह स्पेशल ट्रेनें क्यों जरूर हैं?
त्योहारों के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें सुविधा और राहत प्रदान करती हैं। इन ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा आसान होती है और भीड़ के कारण होने वाली असुविधा कम होती है। नवरात्र, दुर्गा पूजा और छठ जैसे बड़े त्योहारों में स्पेशल ट्रेनें यात्री संतुष्टि बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
16 साल से नहीं बढ़ा कर्मचारियों का त्यौहार अग्रिम, कर्मचारियों ने लिखा CM और मुख्य सचिव को पत्र, की ये मांग!
मध्य प्रदेश के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लंबे समय से त्योहार अग्रिम राशि में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। अभी उन्हें 4000 रुपए का त्योहार अग्रिम मिलता है, जिसे 16 साल पहले तय किया गया था। महंगाई के मौजूदा दौर और त्योहारों में बढ़ते खर्च को देखते हुए कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।