Advertisment

MP News: रेलवे ने सड़क की घटिया मरम्मत की, BMC ने भेजी 1 लाख की डिमांड शीट, कहा- फिर से होगा रेस्टोरेशन कार्य

MP News: राजधानी की सबसे सुंदर सड़कों में से एक किलोल पार्क से राजा भोज सेतु को जाने वाली सड़क को रेलवे ने निगम की वगैर परमिशन के खोद

author-image
Agnesh Parashar
MP News: रेलवे ने सड़क की घटिया मरम्मत की, BMC ने भेजी 1 लाख की डिमांड शीट, कहा- फिर से होगा रेस्टोरेशन कार्य

भोपाल। MP News: राजधानी की सबसे सुंदर सड़कों में से एक किलोल पार्क से राजा भोज सेतु को जाने वाली सड़क को रेलवे ने निगम की वगैर परमिशन के खोद दिया था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निगम के आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने रेलवे के अधिकारियों को नोटिस जारी किया था।

Advertisment

रेलवे ने की घटिया मरम्मत

इसमें सड़क की मरम्मत कराने की बात कही गई थी। निगम के नोटिस पर रेलवे ने सड़क का तत्काल रेस्टोरेशन तो करा दिया। लेकिन ये कार्य इतना घटिया तरीके से किया गया कि कुछ ही दिनो में सड़क फिर से उखड़ गई। रेलवे की इस लापरवाही पर निगम ने फिर से संज्ञान लिया।

रेलवे की लापरवाही पर निगम सख्त

क्योंकि इस सड़क से गुजरने वाले हजारों लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही थी। इसके बाद निगम ने फिर से इस मामले में कार्रवाई करते हुए रेलवे के अफसरों से सड़क का मरम्मत कार्य कराने को कहा था। इस बार निगम ने मरम्मत में लगने वाली राशि की डिमांड शीट ही रेलवे के मैकेनिकल डिपार्टमेंट को भेज दी।

लोगों को रही थी परेशानी

बता दें कि किलोल पार्क से राजा भोज सेतु को जोड़ने वाली सड़क पर आम लोगों के अलावा वीआईपी लोगों को भी आना-जाना होता रहता है। बीते हफ्ते निगम को बिना कोई सूचना दिए रेलवे के कर्मचारियों सड़क को खुदवाया। इसके बाद लोगों के खासी परेशानी का सामने करना पड़ा।

Advertisment

निगम आयुक्त ने दिए निर्देश

निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम के रेलवे के मैकेनिकल विभाग ने तत्काल सड़क का सुधार कार्य करवाया था। लेकिन इस दौरान सड़क खोदने के कारण इसका क्रस्ट डैमेज हुआ था और रेस्टोरेंशन करते समय ऊपर के मलमे को ही दोबारा इसमें भर दिया गया था।

1 लाख रुपए की डिमांड भेजी

अब नगर निगम इस स्थान को नीचे तक खोदकर फिर से सड़क की मरम्मत करेगा। जिस पर लगभग 1 लाख रुपए का खर्च होगा। ये राशि रेलवे के मैकेनिकल डिपार्टमेंट से मांगी गई है इसके लिए निगम के आयुक्त ने डिमांड नोट भी जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें:

Ayodhya Ram Temple: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से कांग्रेस का इनकार, सोनिया-खड़गे समेत कोई नेता नहीं होगा शामिल

Advertisment

Makar Sankranti 2024: इस साल कब है मकर संक्रांति, 14 या 15 जनवरी, यहां जानें सही तिथि

CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल,शशि मोहन सिंह को बनाया गया जगदलपुर एसपी

Annapurni: तमिल फिल्म अन्नपूर्णी की स्टार कास्ट पर जबलपुर में दर्ज हुई FIR, फिल्म में लव जिहाद दिखाने का आरोप

Advertisment

Ram Mandir Ayodhya: ग्वालियर के राकेश गुप्ता को राम मंदिर के दर्शन की आस, 31 साल पहले परिवार को लगा बलिदान हो गया

bhopal news MP news मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ Bhopal Municipal Corporation Kilol Park Bhopal Railway Engineering Department Raja Bhoj Setu Road किलोल पार्क भोपाल भोपाल नगर निगम राजा भोज सेतु सड़क रेलवे यांत्रिकी विभाग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें