/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-47.jpg)
भोपाल। MP News: राजधानी की सबसे सुंदर सड़कों में से एक किलोल पार्क से राजा भोज सेतु को जाने वाली सड़क को रेलवे ने निगम की वगैर परमिशन के खोद दिया था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निगम के आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने रेलवे के अधिकारियों को नोटिस जारी किया था।
रेलवे ने की घटिया मरम्मत
इसमें सड़क की मरम्मत कराने की बात कही गई थी। निगम के नोटिस पर रेलवे ने सड़क का तत्काल रेस्टोरेशन तो करा दिया। लेकिन ये कार्य इतना घटिया तरीके से किया गया कि कुछ ही दिनो में सड़क फिर से उखड़ गई। रेलवे की इस लापरवाही पर निगम ने फिर से संज्ञान लिया।
रेलवे की लापरवाही पर निगम सख्त
क्योंकि इस सड़क से गुजरने वाले हजारों लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही थी। इसके बाद निगम ने फिर से इस मामले में कार्रवाई करते हुए रेलवे के अफसरों से सड़क का मरम्मत कार्य कराने को कहा था। इस बार निगम ने मरम्मत में लगने वाली राशि की डिमांड शीट ही रेलवे के मैकेनिकल डिपार्टमेंट को भेज दी।
लोगों को रही थी परेशानी
बता दें कि किलोल पार्क से राजा भोज सेतु को जोड़ने वाली सड़क पर आम लोगों के अलावा वीआईपी लोगों को भी आना-जाना होता रहता है। बीते हफ्ते निगम को बिना कोई सूचना दिए रेलवे के कर्मचारियों सड़क को खुदवाया। इसके बाद लोगों के खासी परेशानी का सामने करना पड़ा।
निगम आयुक्त ने दिए निर्देश
निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम के रेलवे के मैकेनिकल विभाग ने तत्काल सड़क का सुधार कार्य करवाया था। लेकिन इस दौरान सड़क खोदने के कारण इसका क्रस्ट डैमेज हुआ था और रेस्टोरेंशन करते समय ऊपर के मलमे को ही दोबारा इसमें भर दिया गया था।
1 लाख रुपए की डिमांड भेजी
अब नगर निगम इस स्थान को नीचे तक खोदकर फिर से सड़क की मरम्मत करेगा। जिस पर लगभग 1 लाख रुपए का खर्च होगा। ये राशि रेलवे के मैकेनिकल डिपार्टमेंट से मांगी गई है इसके लिए निगम के आयुक्त ने डिमांड नोट भी जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें:
Makar Sankranti 2024: इस साल कब है मकर संक्रांति, 14 या 15 जनवरी, यहां जानें सही तिथि
CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल,शशि मोहन सिंह को बनाया गया जगदलपुर एसपी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें