Train Cancelled List: देश के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ जैसे हालातों के कारण यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है।
बाढ़ जैसे हालातों के कारण रेलवे ट्रेक की पटरियों पर भी पानी भर गया है। जिसे देखते हुए रेलवे ने 7 जुलाई से 15 जुलाई के बीच लगभग 300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही रेलवे ने 406 पेसेंजर ट्रेनें भी रद्द कर दी हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, दूसरी तरफ रेलवे ने कहा कि पटरियों में जलभराव होने के कारण 7 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 600 से अधिक मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिसके कारण लगभग 500 यात्री ट्रेनें भी प्रभावित हुई है।
Waterlogging on tracks: Around 300 mail/express, 406 passenger trains cancelled from July 7-15https://t.co/qkdLK7FpWQ pic.twitter.com/SEwkffVybr
— Press Trust of India (@PTI_News) July 13, 2023
उत्तर पश्चिम भारत में शनिवार से तीन दिनों तक लगातार बारिश हुई, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में “भारी से अत्यधिक भारी” बारिश दर्ज की गई।
इसके परिणामस्वरूप नदियां, खाड़ियां और नाले उफान पर आ गए जिससे बुनियादी ढांचे को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में आवश्यक सेवाएं बाधित हो गईं।
उत्तर रेलवे, जो इस क्षेत्र की आपूर्ति करता है, ने लगभग 300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है, 100 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है और 191 अन्य का मार्ग बदल दिया है। अधिकारियों ने कहा कि इसकी लगभग 67 ट्रेनें भी कम हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि भारी जलभराव के कारण उत्तर रेलवे ने भी 406 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया, 28 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया, 56 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरिजिनेट किया और 54 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया।
#ट्रेन नंबर 17237 बिट्रगुंटा – डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 10 जुलाई, 2023 से 14 जुलाई, 2023 तक पूरी तरह से रद्द रहेगी
#ट्रेन नंबर 17238 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – बिट्रगुंटा एक्सप्रेस 10 जुलाई, 2023 से 14 जुलाई, 2023 तक 16.30 बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से छूटने वाली ट्रेन पूरी तरह से रद्द रहेगी
आंशिक रूप से 12 जुलाई को रद्द ट्रेनें-
#ट्रेन नंबर 12097 अगरतला-खोंगसांग जन शताब्दी को 10.07.2023 से 21.07.2023 तक अरुणाचल में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और अरुणाचल-खोंगसांग के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।
#ट्रेन नंबर 12098 खोंगसांग-अगरतला जन शताब्दी 10.07.2023 से 21.07.2023 तक अरुणाचल से शुरू होगी और खोंगसांग-अरुणाचल के बीच आंशिक रूप से रद्द की जाएगी।
#ट्रेन नंबर 05659 सिलचर – वंगाईचुंगपाओ पैसेंजर को 09.07.2023 से 15.07.2023 तक श्रीबार में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और श्रीबार – वंगाईचुंगपाओ के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।
#ट्रेन नंबर 06725, मेलमारुवथुर – विल्लुपुरम मेमू एक्सप्रेस स्पेशल मेलमारुवथुर से 11:30 बजे प्रस्थान करती है, 03, 08, 10 और 15 जुलाई 2023 को मुंडियामपक्कम और विल्लुपुरम के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दी गई है।
#ट्रेन नंबर 06726, विल्लुपुरम – मेलमारुवथुर मेमू एक्सप्रेस स्पेशल, विल्लुपुरम से 13:40 बजे प्रस्थान करती है, 03, 08, 10 और 10 तारीख और 15 जुलाई 2023को विल्लुपुरम और मुंडियामपक्कम के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दी गई है।
बारिश और लैंडस्लाइड ट्रेन रद्द होने का अहम कारण-
उत्तर रेलवे ने क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के चलते एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दीं और कई ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि जलभराव के कारण नोगांवां (अंबाला)-न्यू मोरिंडा; नांगल डैम-आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब-भरतगढ़ रेलमार्ग पर यातायात स्थगित किया गया है।
वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुआ है, और उत्तर भारत के बहुत से क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जिस कारण भी ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा रेलवे विभाग अपने बुनियादी ढांचे और पटरियों के रखरखाव के लिए समय-समय पर इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस का काम करता रहता है। इन्ही कारणों की वजह से आज भी कुछ ट्रेनें रद्द हुई हैं।
ये रही पूरी लिस्ट
- 14 जुलाई 2023 को सहरसा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 जुलाई, 2023 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12491 बरौनी-जम्मू तवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 जुलाई 2023 को सहरसा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 17 जुलाई 2023 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 जुलाई 2023 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15655 कामाख्या – श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 जुलाई 2023 को समस्तीपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- 12 जुलाई 2023 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 14 जुलाई 2023 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12492 जम्मू तवी-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 17 जुलाई 2023 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 से 18 जुलाई 2023 तक गोण्डा से चलने वाली गाड़ी संख्या 05091 गोण्डा-सीतापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 11 से 18 जुलाई, 2023 तक गोण्डा से चलने वाली गाड़ी संख्या 05453 गोण्डा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- दिनांक 11 से 18 जुलाई 2023 तक डी.सीतापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05454 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 11 से 18 जुलाई 2023 तक सीतापुर एवं शाहजहाँपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 12 से 18 जुलाई 2023 तक सीतापुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 05092 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 13 जुलाई 2023 को बरौनी से चलने वाली ट्रेन संख्या 05231 बरौनी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- 13 जुलाई 2023 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 05274 अमृतसर-समस्तीपुर विशेष ट्रेन रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 05232 आनंद विहार (टी) – बरौनी स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई, 2023 को आनंद विहार से शुरू होने वाली) रद्द रहेगी।
- 14 जुलाई 2023 को डी जयनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 05267 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- 16 जुलाई 2023 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 05268 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन रद्द रहेगी।
- 11 से 17 जुलाई 2023 तक अमृतसर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 11 से 17 जुलाई 2023 तक अमृतसर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर-बनमन्त्री एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 11 से 18 जुलाई 2023 तक दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 12 से 19 जुलाई 2021 तक अमृतसर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14617 बनमन्त्री-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस (13.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) रद्द कर दी गई है।
- ट्रेन नंबर 12325 कोलकाता – नांगल धाम गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (13.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) रद्द कर दी गई है।
- ट्रेन नंबर 15097 भागलपुर – जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस (13.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) रद्द कर दी गई है।
- ट्रेन नंबर 07581तिरुपति से काटपाडी जेसीओ 10.07.2023 से 16.07.2023 तक
- ट्रेन नंबर 07660 काटपाडी से तिरुपति जेसीओ 10.07.2023 से 16.07.2023 तक
- 12 जुलाई 2023 से 10 अगस्त 2023 तक सुबह 09.15 बजे अरक्कोणम से छूटने वाली ट्रेन नंबर 06753 अरक्कोणम – तिरूपति स्पेशल पैसेंजर पूरी तरह से रद्द कर दी गई है।
- 12 जुलाई 2023 से 10 अगस्त 2023 तक 15.45 बजे तिरूपति से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 06754 तिरूपति – अराक्कोनम स्पेशल पैसेंजर पूरी तरह से रद्द कर दी गई है।
- ट्रेन नंबर 06727 चेन्नई सेंट्रल (एमएमसी) – 12 जुलाई 2023 से 10 अगस्त तक सुबह 09.50 बजे चेन्नई सेंट्रल (एमएमसी) से रवाना होने वाली तिरूपति विशेष पैसेंजर पूरी तरह से रद्द कर दी गई है।
- ट्रेन नंबर 06728 तिरुपति – चेन्नई सेंट्रल (एमएमसी) विशेष पैसेंजर 12 जुलाई 2023 से 10 अगस्त 2023 तक 13.35 बजे तिरुपति से छूटने वाली पूरी तरह से रद्द कर दी गई है।
- 12 जुलाई 2023 से 10 अगस्त 2023 तक 16.35 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से छूटने वाली ट्रेन नंबर 16203 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है।
- ट्रेन नंबर 16204 तिरुपति – डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 12 जुलाई 2023 से 10 अगस्त 2023 तक सुबह 06.25 बजे तिरुपति से छूटने वाली पूरी तरह से रद्द है।
- ट्रेन नंबर 22452 चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 12.07.23 रद्द है
- 12.07.23 को ट्रेन नंबर 12218 चंडीगढ़-कोचुवेली केरल संपर्क क्रांति रद्द कर दी गई है
- ट्रेन नंबर 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस 12.07.23 को रद्द कर दी गई है
- ट्रेन संख्या 14736 यूएमबी – एसजीएनआर जेसीओ 12.07.2023 बीटीआई में रद्द कर दी गई है
- ट्रेन संख्या 14525 यूएमबी – एसजीएनआर जेसीओ 12.07.2023 एस/ओ एक्स बीटीआई रद्द कर दी गई है।
- ट्रेन नंबर 14712 SGNR – HW JCO 12.07.2023 को रेक के अभाव में रद्द कर दिया गया है
- ट्रेन नंबर 12238 JAT – BSB JCO 12.07.2023 रद्द कर दी गई है।
- ट्रेन नंबर 12232 सीडीजी – एलकेओ जेसीओ 12.07.2023 रद्द कर दी गई है।
- ट्रेन नंबर 14218 सीडीजी – पीवाईजीएस जेसीओ 12.07.2023 रद्द कर दी गई है।
- ट्रेन संख्या 12331 हावड़ा-जम्मू तवी हिमगिरी एक्सप्रेस 11.07.2023 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 14888 बाडमेर-ऋषिकेश दिनांक 11.07.2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर दिनांक 11.07.2023 को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 17237 बिट्रगुंटा – डॉ एमजीआर चौधरी
ये भी पढ़ें:
Durga News: पिता की हरकत से तार-तार हुए रिश्ते, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने भेजा जेल
OnePlus 12 Smartphone: इस साल के अंत तक अबतक का सबसे शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करेगा वनप्लस
Jawan New Poster: किंग खान ने फैंस के लिए रखा #AskSRK का छोटा सा सेशन, कर दिया अपना लुक शेयर
Dhature Ka Fool: ज्योतिष में क्या है धतूरे के फूल का महत्व, शिवजी को चढ़ाने के बाद क्या करना चाहिए