Advertisment

होली से पहले रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, यहां देखें ट्रेन नंबर और रुट्स

होली से पहले रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, यहां देखें ट्रेन नंबर और रुट्स

author-image
News Bansal
होली से पहले रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, यहां देखें ट्रेन नंबर और रुट्स

Railways Canceled Many Trains: अगर आपने होली पर कहीं जाने का प्लान बनाकर ट्रेनों में टिकट बुक किया है तो आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने होली से पहले कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है तो वहीं कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। इसलिए जिन यात्रियों का टिकट इन ट्रेनों में है तो वो लोग अलर्ट हो जाएं और इन ट्रेनों का स्टेटस चेक कर लें, कहीं आपकी ट्रेन डायवर्ट या फिर रद्द तो नहीं हो गई है।

Advertisment

दरअसल, ट्रेनों के रद्द और रुट्स डायवर्ट होने की जानकारी भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर दी है। रेलवे ने ट्वीट कर लिखा है कि- पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा- सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे से निकलने या टर्मिनेट होने वाली लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनें रद्द या डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है।

इसके साथ ही पश्चिमि रेलवे के अधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ट्रेनों के नाम जारी किए हैं जिन्हें रद्द और डायवर्ट किया गया है

ये हैं डायवर्ट की गई ट्रेन

- 20 और 23 मार्च को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 04311 बरेली-भुज को पालनपुर-भिलड़ी- सामाखियाली के रास्ते चलाया जाएगा।

Advertisment

- 23 और 24 मार्च को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली को सामाखियाली-भिलड़ी-पालनपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और यह सेवा 17.05 बजे भुज से प्रस्थान करेगी।

ये ट्रेन की गई रद्द

- 21 से 23 मार्च तक के लिए ट्रेन नंबर 09116/09115 रद्द।

- 24 मार्च 2021 को ट्रेन नंबर 02973 सेवा गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द।

- ट्रेन नंबर 09336 इंदौर-गांधीधाम को 21 मार्च 2021 को शुरू होने वाली सेवा को अहमदाबाद में समाप्त किया जाएगा। यह अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच रद्द रहेगी।

Advertisment

- ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम-इंदौर विशेष 22 मार्च 2021 को शुरू होने वाली सेवा अहमदाबाद में समाप्त की जाएगी। यह ट्रेन गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी।

- ट्रेन नंबर 09003, 21 मार्च 2021 को अहमदाबाद और भुज के बीच रद्द रहेगी।

- ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस 22 मार्च 2021 को भुज और अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी।

Advertisment

- ट्रेन नंबर 06505 गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच 23 मार्च 2021 को रद्द रहेगी।

- ट्रेन नंबर 01192 अहमदाबाद और भुज के बीच 22 मार्च को रद्द रहेगी।

-ट्रेन नंबर 01191 भुज और अहमदाबाद के बीच 24 मार्च 2021 को रद्द रहेगी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें