/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/bpl-train.jpg)
Railway's big decision: लखनऊ से नई दिल्ली के यात्रियों के लिए बुरी खबर है। दरअसल रेलवे ने लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला लिया है। देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ (82501 /82502) 9 अप्रैल से बंद रहेगी। IRCTC के अनुसार तेजस एक्सप्रेस का संचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
14 फरवरी से हफ्ते में चार दिन हुई थी शुरू
रेलवे ने तेजस एक्सप्रेस को 14 फरवरी से हफ्ते में 4 दिन शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को दोबारा चलाने का फैसला लिया था।
पहले से बंद है मुंबई-अहमदाबाद तेजस
IRCTC ने पहले ही अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को 2 अप्रैल से बंद कर दिया है। IRCTC ने पहले कहा था कि ‘ट्रेन नंबर 82902/82901 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस ट्रेन 2 अप्रैल 2021 से एक महीने के लिए बंद रहेगी।’IRCTC के अनुसार दोनों शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा ​है। इससे यात्रियों को समस्या करना पड़ रहा है।
कोविड स्पेशल ट्रेन ही चल रहीं
कोरोना महामारी के चलते अब रेलवे ने पिछले साल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन अब एक बार फिर से धीरे-धीरे ट्रेनों को शुरू करने की कोशिश की जा रही है। अभी ज्यादातर केवल कोविड स्पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us