/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-24-at-10.54.32.jpeg)
नई दिल्ली: रेलवे यात्रियों के लिए काम की खबर है। अब यात्रियों ट्रेन में सफर के दौरान घर से चादर और कंबल लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। अब यात्रियों को स्टेशन पर ही बेडरोल मिल जाएगा। दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्टेशनों पर डिस्पोजल कंबल और चादर बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। यात्रियों को इसके लिए अलग से चार्ज देना होगा।
गौरतलब है कि, कोरोना की वजह से पिछले साल से ही ट्रेन में सफर के दौरान बिस्तर और कंबल देना बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब ये सुविधा रेलवे ने फिर से शुरू कर दी है।
मार्च से मिलेगी सुविधा
जानकारी के मुताबिक रेलवे ने यह व्यवस्था निजी हाथों में सौंप दी है। यात्रियों को यह सुविधा मार्च से मिलना शुरू होगी। यात्री काउंटर पर अपने मनमाफिक कंबल या चादर खरीद सकेंगे। बेडरोल सेट के साथ यात्रियों को सैनिटाइजर और मास्क भी मिलेगा। रास्ते में उपयोग करने के बाद उसका निस्तारण कर देंगे। अगर उपयोग नहीं करते हैं तो घर भी ले जा सकते हैं। बेडरोल का अलग-अलग संभावित किराया निर्धारित कर दिया गया है।
बेडरोल के लिए निर्धारित हुआ किराया
- चादर, कंबल, तकिया व तौलिया का पूरा सेट लेने पर करीब 250 रुपये।
- सिर्फ चादर लेने पर देने होंगे 50 रुपये।
- सिर्फ कंबल लेने पर देने होंगे 100 रुपये।
- चादर के साथ तकिया लेने पर 100 रुपये।
- कंबल के साथ सिर्फ चादर लेने पर 200 रुपये।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें