Advertisment

MP News: बुरहानपुर में ट्रैक पर डेटोनेटर लगाने वाला रेलकर्मी साबिर अली गिरफ्तार, जानें आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया

MP News: बुरहानपुर में ट्रैक पर डेटोनेटर लगाने वाला रेलकर्मी साबिर अली गिरफ्तार हो गया है। उसे खंडवा कोर्ट में पेश किया गया।

author-image
Rahul Garhwal
Railway worker Sabir Ali who planted detonator on the track in Burhanpur arrested MP News

MP News: बुरहानपुर में ट्रैक पर डेटोनेटर लगाने वाले रेलकर्मी साबिर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। RPF ने खंडवा सिविल कोर्ट में आरोपी को पेश किया। उसे 25 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। एक अन्य कर्मचारी से भी पूछताछ की है और उसे नोटिस दिया है।

Advertisment

रेलवे में मेट है आरोपी

ट्रैक पर डेटोनेटर लगाने वाला साबिर अली रेलवे में मेट है। ये यह गैंगमैन से ऊंचा पद होता है। उसका काम रेलवे ट्रैक पर गश्त करने का होता है। साबिर पर डेटोनेटर चुराने के आरोप में FIR भी की गई है। ट्रैक पर डेटोनेटर फटने वाले दिन ही साबिर अली को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने कस्टडी में ले लिया था।

बार-बार बयान बदल रहा आरोपी

आरोपी साबिर अली बार-बार अपने बयान बदल रहा है। पूछताछ में पहले उसने कहा कि वो घटना वाले दिन ड्यूटी पर नहीं था और नशे में था। इसके बाद उसने कहा कि इंचार्ज से खुन्नस निकालने के लिए उसने ट्रैक पर डेटोनेटर लगाए थे। आपको बता दें कि सिर्फ 2 या 3 सरकारी विभागों के पास डेटोनेटर होते हैं। रेलवे ने आधिकारिक तौर पर आरोपी को डेटोनेटर नहीं दिए थे, ये उसने चुराए थे।

आरोपी साबिर अली के सिमी से जुड़े होने की आशंका

आरोपी साबिर अली खंडवा की गुलमोहर कॉलोनी में रहता है। उसके सिमी आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका है। इस एंगल से भी जांच की जा रही है। RPF ने लोकल पुलिस से भी आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड मांगा है।

Advertisment

नुकसानदायक नहीं डेटोनेटर्स, रेलवे करता है इस्तेमाल

Railway employee Sabir Ali arrested in Burhanpurरेलवे के अधिकारियों ने बताया कि डेटोनेटर्स नुकसानदायक नहीं होते हैं। रेलवे नियमित रूप से इनका इस्तेमाल करता है। इन्हें क्रैकर भी कहते हैं। ये फटने पर तेज आवाज करते हैं। रेलवे ट्रैक पर आगे कोई रुकावट, धुंध या कोहरे का संकेत देने के लिए डेटोनेटर्स का इस्तेमाल किया जाता है।

18 सितंबर की घटना, 22 सितंबर को सामने आई

रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर्स लगाने की घटना 18 सितंबर की है, लेकिन ये जानकारी 22 सितंबर को सामने आई थी। बुरहानपुर में नेपानगर और खंडवा के बीच सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर कुछ डेटोनेटर लगाए गए थे। इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब पता चला कि यहां से सेना के जवानों को ले जाने वाली ट्रेन गुजरने वाली थी। ट्रेन के पहुंचने से पहले ही कुछ डेटोनेटर्स फट गए। इसके तुरंत बाद रेलवे के अधिकारी अलर्ट हो गए और सागफाटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवा दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: कन्फेक्शनरी माफिया पर सवाल से भड़के MP सरकार के ये मंत्री: प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़ी, पत्रकार को धमकाने का भी आरोप

Advertisment

डेढ़ फीट की दूरी पर लगे थे 10 डेटोनेटर्स

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर सागफाटा से डोंगरगांव के बीच 10 डेटोनेटर्स करीब एक से डेढ़ फीट की दूरी पर लगाए गए थे। सेना के जवानों की ट्रेन खंडवा से होते हुए तिरुवनंतपुरम जा रही थी। इसमें आर्मी अफसर, कर्मचारी और हथियार भी रखे थे। रेल मंत्रालय डेटोनेटर्स की घटना को लेकर काफी गंभीर है। MP News

ये खबर भी पढ़ें:केंद्र सरकार ने घी सप्लायर को थमाया कारण बताओ नोटिस, 4 में से एक कंपनी के घी में मिलावट

MP news burhanpur news मध्यप्रदेश समाचार Sabir Ali planted detonator on the track in Burhanpur arrested Railway employee Sabir Ali arrested in Burhanpur Railway employee arrested in Burhanpur बुरहानपुर समाचार बुरहानपुर में ट्रैक पर डेटोनेटर लगाने वाला गिरफ्तार बुरहानपुर में रेल कर्मचारी साबिर अली गिरफ्तार बुरहानपुर में रेलकर्मी गिरफ्तार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें