Advertisment

Indian Railway New Rule: रेलवे के वेटिंग टिकट नियम से यात्री परेशान, 32 हजार लोगों ने EFT से किया सफर, 2.25 करोड़ वसूले

Indian Railways trial of waiting list ticket rule: भारतीय रेलवे के वेटिंग टिकट की संख्या सीमित करने के नए ट्रायल नियम के चलते रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है।

author-image
Shaurya Verma
Railway waiting ticket rule brings problem 32 thousand passengers traveled with eft zxc

हाइलाइट्स

  • रेलवे के नए नियम से बिना टिकट यात्रियों की बढ़ी मुश्किल
  • EFT से एक हफ्ते में रेलवे ने कमाए 2.25 करोड़ रुपये
  • वेटिंग टिकट सीमित, सीट कब्जे की घटनाएं बढ़ीं
Advertisment

Indian Railways waiting list ticket rule: भारतीय रेलवे के वेटिंग टिकटों की संख्या सीमित करने के नए ट्रायल नियम ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नियमों में बदलाव के चलते हजारों यात्री बिना कन्फर्म टिकट के ही स्टेशन पहुंच रहे हैं और मजबूरी में टीटीई से एक्स्ट्रा फेयर टिकट (EFT) बनवाकर यात्रा कर रहे हैं। इससे यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है, जबकि रेलवे को करोड़ों का मुनाफा हो रहा है।

एक हफ्ते में 32 हजार यात्रियों ने बनवाया EFT

रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, एक सप्ताह में करीब 32 हजार यात्रियों ने ईएफटी बनवाकर यात्रा की है। इन यात्रियों से करीब 2.25 करोड़ रुपये की वसूली हुई, जिसमें से 80 लाख रुपये केवल जुर्माने के रूप में वसूले गए।

क्यों लाया गया नया नियम?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आरक्षित बोगियों में वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई थी, जिससे गंदगी, सीट कब्जा और एसी की कूलिंग में कमी जैसी समस्याएं सामने आ रही थीं। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने वेटिंग टिकट की सीमा तय करने का निर्णय लिया।

Advertisment

वेटिंग टिकट की संख्या में भारी कटौती

जहां पहले लखनऊ-मुंबई, लखनऊ-दिल्ली और लखनऊ-हावड़ा रूट की ट्रेनों में वेटिंग 300 से 350 तक जाती थी, वहीं अब इसे घटाकर 100 से 105 तक कर दिया गया है। थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी में भी वेटिंग की सीमा घटा दी गई है।

सीट कब्जे की बढ़ती शिकायतें

नए नियम के कारण कई बार ईएफटी टिकट के बावजूद यात्रियों को सीट नहीं मिलती। ऐसे में कुछ यात्री दूसरों की सीट पर बैठने लगते हैं, जिससे विवाद की स्थिति बनती है। हाल ही में लखनऊ एक्सप्रेस की एक स्लीपर बोगी में महिला यात्री की आरक्षित सीट पर बिना टिकट यात्री बैठे मिले।

रेलवे कंट्रोल रूम में सिर्फ एक हफ्ते में 73 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिसमें स्लीपर बोगियों में अनारक्षित व बिना टिकट यात्रियों द्वारा सीट कब्जाने की घटनाएं शामिल हैं।

Advertisment

यात्री संगठन ने जताई नाराजगी

दैनिक यात्री संगठन के प्रतिनिधियों का कहना है कि पहले रेलवे को सिर्फ टिकट का किराया मिलता था, लेकिन अब जुर्माने के जरिए मोटी कमाई हो रही है। इससे यात्री परेशान हैं और रेलवे मालामाल हो रहा है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।  

ADA Plots E-auction News: अलीगढ़ में प्राइम लोकेशन पर सस्ते प्लॉट्स खरीदने का सुनहरा अवसर, जानें आवेदन प्रक्रिया 

Advertisment

UP Aligarh Transport Nagar Plot Auction Process Details ADA zxc

अलीगढ़ में रहने और व्यापार करने के इच्छुक लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (ADA) ने खैर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में 113 भूखंडों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह नीलामी प्रक्रिया 9 जुलाई को होगी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई रखी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Lucknow news railway new rule Indian Railways waiting list ticket rule: eft ticket railway railway ticket regret lucknow railway news train ticket penalty railway flexi rule trial of waiting list ticket complaint of unreserved passengers railway tte penalty Indian Railways trial of waiting list ticket rule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें