Advertisment

Railway Big Breaking : रेलवे का बड़ा फैसला ! यात्रियों को आज से ही मिलेगा लाभ जानें पूरी खबर

Railway Big Breaking :Big decision of Railways! smRailway Update : रेलवे का बड़ा फैसला ! यात्रियों को आज से ही मिलेगा लाभ जानें पूरी खबर

author-image
Bansal News
Railway Big Breaking : रेलवे का बड़ा फैसला ! यात्रियों को आज से ही मिलेगा लाभ जानें पूरी खबर

Indian Railways Mumbai Local Trains: मुंबई शहर की लाइफ लाइन कहीं जानें वाली लोकल ट्रेन की संख्या में आज वृद्वि होने वाली है। अगर आप भी मुंबई लोकल में यात्रा करते है और भीड़ से परेशान है तो आपके लिए राहत की खबर है। भारतीय रेलवे के सेंट्रल रेलवे जोन ने 19 अगस्‍त से 10 एसी लोकल (AC Local) ट्रेनें शुरू की हैं। AC Local की संख्या को बढ़ाया जाना मुंबई वालों के लिए काफी अच्छा कदम है। भारतीय रेलवे के सेंट्रल रेलवे जोन के इस कदम के बाद अब मुंबई में एसी लोकल की संख्‍या बढ़कर 66 हो गई है। एसी लोकल ट्रेनों को मौजूदा नॉन-एसी लोकल को बदलकर चलाया जाएगा। एसी ट्रेनों की संख्या बढ़ाया जाना एक अच्छा कदम हो सकता है।

Advertisment

ये रहेगा इन ट्रेनों का रूट

10 एसी लोकल ट्रेनो की बढ़ोतरी की गई है जिसमे से चार सेवाएं ठाणे-सीएसएमटी-ठाणे (2 अप, 2 डाउन), पर चलेंगी।
चार बदलापुर-सीएसएमटी-बदलापुर (2 अप, 2 डाउन) पर चलेंगी।
और दो कल्याण-सीएसएमटी-कल्याण (1अप, 1 डाउन) पर चलेंगी।

अभी तक मध्य रेलवे की तरफ केवल 56 एसी ट्रेन ही चली जा रही थी। लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 66 हो जाएगी। अगर बात की जाए मध्य रेलवे मुंबई उपनगरीय की तो कुल 1810 लोकल ट्रेन चलाई जाती है। इन ट्रेनों में 40 लाख से अधिक यात्री हर रोज सफर करते हैं। मुंबई का लोकल ट्रेन नेटवर्क काफी ज्यादा विस्तृत है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें