Advertisment

Railway Track Mother Suicide: मां ने बच्चे को गोद में लेकर की जान देने की कोशिश, महिला की गई जान, बच्चा सुरक्षित

Railway Track Mother Suicide: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक महिला ने अपने मासूम बेटे के साथ रेलवे ट्रैक पर आत्मघाती कदम उठाया। मां की मौत हो गई लेकिन चमत्कारिक रूप से बच्चा पूरी तरह सुरक्षित बच गया। पुलिस जांच में जुटी है।

author-image
Shashank Kumar
Railway Track Mother Suicide Chhattisgarh

Railway Track Mother Suicide Chhattisgarh

Railway Track Mother Suicide Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से दिल झकझोरने वाला और चमत्कारिक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिला और उस शव के पास एक पांच महिने का बच्चा भी मिला, जो जीवित अवस्था में था।

Advertisment

यह मार्मिक दृष्य देखकर सभी की आंखें नम हो गईं। महिला के लाश की खबर मिलते ही अलकतरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ हीं बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया

मां ने बच्चे को लेकर की थी जान देने की कोशिश

दरअसल, मामला (Railway Track Mother Suicide) ग्राम कल्याणपुर, वार्ड नंबर 27, दर्री टांड़ की है, जहां किसी कारणवश एक मां (36 वर्षीय शिवकुमारी नायक) ने बच्चे को गोद में लेकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस दर्दनाक हादसे में, महिला की जान चली गई, लेकिन पांच महिने के शिशु की जान बच गई और उसका बाल भी बांका नहीं हुआ। इस हृदयविदरक घटना ने न केवल लोगों को बल्कि पुलिस अफसरों को भी पूरी तरह स्तब्ध कर दिया।

परिजनों के पास सुरक्षित है बच्चा

घटना (Railway Track Mother Suicide) के बाद अकलतरा पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मासूम बच्चे को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया। अकलतरा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर शिवकुमारी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। फिलहाल, आत्महत्या के कारण अज्ञात हैं, लेकिन पुलिस टीम गंभीरता से हर पहलू की जांच कर रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Vyapam Bharti: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर निकली भर्ती, 27 जून तक करें आवेदन

इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक और हैरानी का माहौल है। मासूम की चमत्कारिक रूप से बची जान ने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं। लोगों का कहना है कि यह एक चमत्कार ही है कि इस भयावह घटना के बाद भी बच्चे की जान बच गई।

ये भी पढ़ें:  CG High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट में समायोजन प्रक्रिया विवाद पर हुई सुनवाई, शिक्षकों की याचिका पर कोर्ट ने दिया ये आदेश

Advertisment
chhattisgarh News Hindi Janjgir Suicide Case Mother Son Railway Track Chhattisgarh Female Suicide Janjgir Suicide News Janjgir Railway Track Incident Female Suicide Son Saved Mental Stress Suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें