Advertisment

​ट्रेन में झाड़ू लगाने वाले रेलवे सफाईकर्मी ने ऐसी जगह फेंका कचरा,स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई धज्जियां

author-image
Bansal news

रेलवे की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। ट्रेन नंबर 15050 के एक वायरल वीडियो में रेलवे स्टाफ को ट्रेन के कोच से गंदगी निकालकर सीधे रेलवे ट्रैक पर फेंकते हुए देखा गया। यह वीडियो सामने आने के बाद यात्रियों ने नाराज़गी जताई है। यात्री ने बताया कि सफाई के नाम पर यह व्यवहार स्वच्छ भारत अभियान की भावना के बिल्कुल खिलाफ है। रेलवे ने इस पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि आए दिन यात्री रेलवे में हो रही लापरवाहियों को लेकर वीडियो साझा करते रहते हैं — कभी केटरिंग सर्विस की खराब क्वालिटी तो कभी ट्रेन में गंदगी की शिकायत। इस घटना के बाद एक बार फिर रेलवे स्टाफ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। अब देखना होगा कि जांच के बाद इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई होती है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें