Advertisment

रेलवे का सुपर ऐप SwaRail: एक ही ऐप पर मिलेंगी सभी सर्विस, तत्काल टिकट बुक करना भी होगा आसान

SwaRail: रेलवे जल्द ही एक सुपर ऐप SwaRail लॉन्च करने वाला है। इसमें आपको सारी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग से लेकर कैटरिंग सर्विस भी इसी ऐप पर मिलेगी।

author-image
Rahul Garhwal
railway super app swarail ticket booking irctc

SwaRail: भारतीय रेलवे एक नया सुपर ऐप लाने वाली है। इसमें आपको एक साथ कई सुविधाएं मिलेंगी। SwaRail ऐप की चर्चा पिछले साल से हो रही थी। अब रेलवे ने ट्रायल के लिए SwaRail ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है। हालांकि इसका एक्सेस अभी डेवलपर्स और कुछ सिलेक्टेड यूजर्स के पास ही है।

Advertisment

SwaRail ऐप में होगी टिकट बुकिंग

SwaRail ऐप में आपको कई सर्विसेस एक साथ एक्सेस करने मिलेंगी। यूजर्स ऐप की मदद से रिजर्वेशन कर पाएंगे। इस एप से जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट भी ले सकेंगे। आपकी ट्रेन कितनी लेट है ये भी पता चलेगा। इसके साथ ही SwaRail ऐप में कैटरिंग सर्विस का एक्सेस भी मिलेगा।

SwaRail ऐप पर मिलेंगी ये सारी सर्विस

Centre for Railway Information Systems (CRIS) ने SwaRail ऐप बनाया है। SwaRail रेलवे की सभी सर्विसेस का अम्ब्रेला ऐप होगा। इसका मतलब अब आपको IRCTC Rail Connect, IRCTC eCatering Food on Track, Rail Madad, the Unreserved Ticketing System (UTS), और National Train Enquiry System जैसे अलग-अलग ऐप और पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक सुपर ऐप SwaRail में आपको पूरी सर्विस मिलेंगी।

swarail app

IRCTC ऐप का क्या होगा ?

रेलवे का पुराना ऐप IRCTC कहीं नहीं जाएगा। आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। IRCTC एप सेंट्रल एप की तरह काम करेगा। रेलवे IRCTC ऐप के लोड को कम करना चाहता है, इसलिए सुपर ऐप SwaRail को लाया जा रहा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में भीख लेने-देने पर बैन: नियम तोड़ने पर BNS के तहत होगी कार्रवाई, भिखारियों से सामान खरीदने पर भी कलेक्टर की रोक

सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप में शामिल IRCTC

IRCTC ऐप के अभी तक 100 मिलियन (10 करोड़) से ज्यादा डाउनलोड हैं। IRCTC ऐप रेलवे की सर्विसेस के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स में शामिल है।

MP टॉपर स्टूडेंट के लिए खुशखबरी: CM 5 फरवरी को देंगे तोहफा, इतने छात्रों को मिलेगी लैपटॉप की राशि, छात्राओं को स्कूटी

Advertisment

MP Laptop-Scooty Scheme: मध्यप्रदेश के टॉपर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। 12वीं क्लास से टॉपर्स स्टूडेंट्स को 3 फरवरी को लैपटॉप-स्कूटी दी जाएगी। कार्यक्रम राजधानी के मिंटो हाल में आयोजित किया जाएगा जानकारी के मुताबिक साल 2024 में 12वीं क्लास में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सीएम मोहन यादव बड़ा इनाम देने वाले हैं। कार्यक्रम में करीब 90 हजार छात्रों को लैपटॉप की राशि दी जाएगी तथा लगभग 5 हजार छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। राज्य सरकार इस पर करीब 225 करोड़ रुपए खर्च करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

SwaRail Railway super app SwaRail Railway SwaRail ticket booking Railway SwaRail App Service Indian Railways SwaRail app Railways SwaRail app Railways SwaRail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें