हाइलाइट्स
- पोरबंदर और आसनसोल के बीच समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
- इन ट्रेनों की संख्या नंबर है- 09205/09206।
- बुकिंग 09 अप्रैल से PRS काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू।
Summer Special Trains Booking: पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए पोरबंदर और आसनसोल के बीच समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। यह विशेष ट्रेनें 10 और 17 अप्रैल 2025 को पोरबंदर से, और 12 और 19 अप्रैल 2025 को आसनसोल से रवाना होंगी। बुकिंग 09 अप्रैल 2025 से PRS काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी।
पोरबंदर – आसनसोल समर स्पेशल ट्रेनें शुरू
पश्चिमी रेलवे यात्रियों की बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से पोरबंदर और आसनसोल के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
ट्रेन संख्या 09205/06 पोरबंदर – आसनसोल समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेनें 10 अप्रैल और 17 अप्रैल 2025 को पोरबंदर से प्रस्थान करेंगी और 12 अप्रैल और 19 अप्रैल 2025 को आसनसोल से रवाना होंगी।
ट्रेन टाइम-टेबल और सर्विसेज
ट्रेन संख्या 09205, पोरबंदर – आसनसोल (साप्ताहिक विशेष) 10.04.2025 और 17.04.2025 को सुबह 08:50 बजे पोरबंदर से रवाना होगी। यह शनिवार सुबह 06:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 09206 आसनसोल – पोरबंदर (वीकली स्पेशल) 12.04.2025 और 19.04.2025 को शाम 5:45 बजे आसनसोल से चलेगी और सोमवार को 14:45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
ये होंगे हॉल्ट स्टेशन
इन ट्रेनों के रास्ते में कई प्रमुख स्टेशनों पर हॉल्ट होंगे। हॉल्ट स्टेशनों की लिस्ट में भानवद, लालपुर जाम, जामनगर, हाप्पा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगम, अहमदाबाद, आनंद, छायापुरी, गोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, लालितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, कोडरमा जंक्शन और धनबाद शामिल हैं। ये हॉल्ट दोनों दिशाओं में यात्रियों को आराम और अन्य सुविधाएं देंगी।
कोच कम्पोजीशन
ट्रेन में प्रथम AC, AC 2-टियर, AC 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड जनरल क्लास कोचेस भी होंगे। जिससे सभी प्रकार के यात्री अपनी पसंद की यात्रा का चयन कर सकते हैं। इन विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग 09.04.2025 से PRS काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी।
Summer Special Trains Route: गर्मियों की छुट्टियों में करें सैर, शुरु हुईं समर स्पेशल ट्रेनें, पढ़ें पूरी लिस्ट