Advertisment

Indian Railways : इस राज्य को मिला 100 साल से अधिक समय बाद दूसरा रेलवे स्टेशन

Indian Railways : इस राज्य को मिला 100 साल से अधिक समय बाद दूसरा रेलवे स्टेशन Railway Station Big News: This state got second railway station after more than 100 years sm

author-image
Bansal News
Indian Railways : इस राज्य को मिला 100 साल से अधिक समय बाद दूसरा रेलवे स्टेशन

चुमुकेदिमा। नगालैंड के शोखुवी में शुक्रवार को एक नये रेलवे स्टेशन से ट्रेन सेवा शुरू की गयी और इस तरह राज्य को 100 साल से अधिक समय बाद दूसरा रेलवे स्टेशन मिला है। राज्य के व्यावसायिक केंद्र के बीचोंबीच स्थित दिमापुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 1903 में किया गया था। मुख्यमंत्री नीफियू रियो ने आज शोखुवी रेलवे स्टेशन से डोन्यी पोलो एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन असम के गुवाहाटी से अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन तक चलती थी।

Advertisment

अब इसे दिमापुर से कुछ किलोमीटर आगे शुखोवी तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन का मार्ग शुखोवी रेलवे स्टेशन तक बढ़ाने के साथ नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश सीधे ट्रेन सेवा से जुड़ जाएंगे। रियो ने ट्वीट किया, ‘‘आज नगालैंड के लिए एतिहासिक दिन है। राज्य को धनसारी-शुखोवी रेलवे लाइन पर 100 साल से भी ज्यादा समय के अंतराल के बाद दूसरा रेलवे टर्मिनल मिला है।’’ उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने कहा कि यह भारतीय रेलवे और एनएफआर के लिए गौरव का क्षण है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें