Advertisment

Senior Citizen Rail Concession: बुजुर्गों को रेल किराए में फिर से छूट की सिफारिश, इस क्लास में मिल सकती है रियायत

Senior Citizen Train Ticket Concession: रेलवे की स्थायी समिति ने वरिष्ठ नागरिकों को स्लीपर और थर्ड AC में किराया छूट देने की सिफारिश की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि औसतन यात्रियों को 45% सब्सिडी मिल रही है। जानें पहले कितनी छूट मिलती थी और क्या है ताजा अपडेट।

author-image
anjali pandey
Senior Citizen Rail Concession: बुजुर्गों को रेल किराए में फिर से छूट की सिफारिश, इस क्लास में मिल सकती है रियायत

Senior Citizen Rail Concession: सीनियर सिटीजन यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे की स्थायी समिति ने सुझाव दिया है कि बुजुर्गों को ट्रेन यात्रा में एक बार फिर से रियायत दी जानी चाहिए। समिति का कहना है कि कम से कम स्लीपर और थर्ड एसी क्लास में छूट फिर से लागू होनी चाहिए।

Advertisment

राज्यसभा में रेल मंत्री का बयान

शुक्रवार को राज्यसभा में कई सांसदों ने सवाल उठाया कि सीनियर सिटीजन किराया छूट कब बहाल होगी। इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब देते हुए कहा रेलवे की स्थायी समिति ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए छूट पर पुनर्विचार करने की सिफारिश की है, खासकर स्लीपर और थर्ड एसी में। मंत्री ने यह भी बताया कि फिलहाल रेलवे हर यात्री को औसतन 45% सब्सिडी दे रहा है। यानी अगर किसी टिकट की असली लागत ₹100 है, तो यात्रियों से औसतन सिर्फ ₹55 ही वसूले जाते हैं।

ये भी पढ़ें : Freedom Plan: सिर्फ 1 रुपए में 30 दिन की सर्विस! BSNL का स्वतंत्रता दिवस धमाकेदार ऑफर, रोजाना मिलेगा डेटा-कॉलिंग और SMS

पहले कितनी छूट मिलती थी?

publive-image

कोविड-19 महामारी से पहले भारतीय रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को विशेष छूट प्रदान करता था जो कुछ इस प्रकार है

Advertisment
  • पुरुष (60 वर्ष या अधिक): 40% छूट
  • महिला (58 वर्ष या अधिक): 50% छूट

यह रियायत सभी मेल, एक्सप्रेस और राजधानी जैसी ट्रेनों में लागू थी। हालांकि, महामारी के बाद इसे बंद कर दिया गया।

किन्हें अभी भी छूट मिल रही है?

रेल मंत्री ने बताया कि दिव्यांग, कैंसर पीड़ित, गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों और छात्रों के लिए विशेष छूट अभी भी जारी है। रेलवे का कहना है कि आम यात्रियों को सस्ती सेवा देना उसकी प्राथमिकता है।

उम्मीद की किरण

हालांकि फिलहाल छूट बहाल नहीं की गई है, लेकिन सरकार ने समीक्षा की बात मानकर संकेत दिया है कि आने वाले समय में वरिष्ठ नागरिकों को फिर से किराए में रियायत मिल सकती है। यह कदम सीनियर सिटीजन यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Today Latest Updates 2 August 2025: बुजुर्गों को फिर मिल सकती है रेल किराए में छूट, संसदीय समिति ने की सिफारिश

rail minister Ashwini Vaishnaw रेलवे सीनियर सिटीजन छूट Railway Senior Citizen Concession बुजुर्ग टिकट रियायत Senior Citizen Fare Discount स्लीपर और थर्ड AC छूट Railway Concession News Indian Railway Senior Citizen Discount ट्रेन किराया छूट Railway Subsidy Rail Fare Concession India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें