/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bnoi0r43-nkjoj-3.webp)
Senior Citizen Rail Concession: सीनियर सिटीजन यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे की स्थायी समिति ने सुझाव दिया है कि बुजुर्गों को ट्रेन यात्रा में एक बार फिर से रियायत दी जानी चाहिए। समिति का कहना है कि कम से कम स्लीपर और थर्ड एसी क्लास में छूट फिर से लागू होनी चाहिए।
राज्यसभा में रेल मंत्री का बयान
शुक्रवार को राज्यसभा में कई सांसदों ने सवाल उठाया कि सीनियर सिटीजन किराया छूट कब बहाल होगी। इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब देते हुए कहा रेलवे की स्थायी समिति ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए छूट पर पुनर्विचार करने की सिफारिश की है, खासकर स्लीपर और थर्ड एसी में। मंत्री ने यह भी बताया कि फिलहाल रेलवे हर यात्री को औसतन 45% सब्सिडी दे रहा है। यानी अगर किसी टिकट की असली लागत ₹100 है, तो यात्रियों से औसतन सिर्फ ₹55 ही वसूले जाते हैं।
पहले कितनी छूट मिलती थी?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/AHVIS_25-2-2016_16-22-13_VIS_5146.webp)
कोविड-19 महामारी से पहले भारतीय रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को विशेष छूट प्रदान करता था जो कुछ इस प्रकार है
- पुरुष (60 वर्ष या अधिक): 40% छूट
- महिला (58 वर्ष या अधिक): 50% छूट
यह रियायत सभी मेल, एक्सप्रेस और राजधानी जैसी ट्रेनों में लागू थी। हालांकि, महामारी के बाद इसे बंद कर दिया गया।
किन्हें अभी भी छूट मिल रही है?
रेल मंत्री ने बताया कि दिव्यांग, कैंसर पीड़ित, गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों और छात्रों के लिए विशेष छूट अभी भी जारी है। रेलवे का कहना है कि आम यात्रियों को सस्ती सेवा देना उसकी प्राथमिकता है।
उम्मीद की किरण
हालांकि फिलहाल छूट बहाल नहीं की गई है, लेकिन सरकार ने समीक्षा की बात मानकर संकेत दिया है कि आने वाले समय में वरिष्ठ नागरिकों को फिर से किराए में रियायत मिल सकती है। यह कदम सीनियर सिटीजन यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें : Today Latest Updates 2 August 2025: बुजुर्गों को फिर मिल सकती है रेल किराए में छूट, संसदीय समिति ने की सिफारिश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें