हाइलाइट्स
-
बीना स्टेशन पर 11 ट्रेनों के ठहराव पर असर
-
दो ट्रेनों में लगेगा थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच
-
एक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि भी बढ़ाई
Train Schedule: रेल यात्रियों के लिए ये बेहद जरुरी खबर है। कुछ ट्रेनें निर्धारित समय तक अब मध्य प्रदेश के बीना स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।
इसके साथ ही कुछ गाड़ियों के बीना स्टेशन पर ठहराव की अवधि को पांच मिनट से घटाकर दो मिनट कर दिया गया है।
इसलिए लिया ये निर्णय
दरअसल, भोपाल रेल मंडल के बीना स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर वाशेबल एप्रिन निर्माण कार्य चल रहा है।
इस निर्माण कार्य के चलते कुछ गाड़ियों का बीना स्टेशन पर ठहराव हटाने का निर्णय लिया है। वहीं कुछ ट्रेनों का हॉल्ट टाइम भी घटाया (Train Schedule) है।
बीना स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ये गाड़ियां
1. गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 08.04.2024 से 13.05.2024 तक
2. गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 10.04.2024 से 10.05.2024 तक
3. गाड़ी संख्या 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 11.04.2024 से 09.05.2024 तक
4. गाड़ी संख्या 12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीबरथ एक्सप्रेस दिनांक 06.04.2024 से 11.05.2024 तक
इन ट्रेनों का बीना स्टेशन पर ठहराव पांच मिनट से घटाकर दो मिनट किया
1. गाड़ी संख्या 14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 10.04.2024 से 08.05.2024 तक
2. गाड़ी संख्या 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 06.04.2024 से 11.05.2024 तक
3. गाड़ी संख्या 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 10.04.2024 से 08.05.2024 तक
4. गाड़ी संख्या 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस दिनांक 09.04.2024 से 14.05.2024 तक
5. गाड़ी संख्या 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई एक्सप्रेस दिनांक 08.04.2024 से 13.05.2024 तक
6. गाड़ी संख्या 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 06.04.2024 से 13.05.2024 तक
7. गाड़ी संख्या 12808 हजरत निज़ामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दिनांक 05.04.2024 से 14.05.2024 तक
राजधानी एक्सप्रेस में लगेगा थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच
गाड़ी संख्या 22221/22222 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है।
यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 22221 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस में दिनांक 01.04.2024 से तथा गाड़ी संख्या 22222 हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस में दिनांक 02.04.2024 से (Train Schedule) प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा।
संबंधित खबर: हाईकोर्ट की Indian Railway को फटकार, मालगाड़ियां चल रही पर यात्री ट्रेनें क्यों नहीं, जानें क्या है पूरा मामला
इस ट्रेन में भी लगेगा एक अतिरिक्त कोच
गाड़ी संख्या 16032/16031 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-चेन्नई सेण्ट्रल-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है।
यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 16031 चेन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में दिनांक 31.03.2024 को (Train Schedule) तथा गाड़ी संख्या 16032 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई एक्सप्रेस में दिनांक 02.04.2024 को प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Onion Price: हमें सस्ती नहीं मिल रही प्याज, इधर लागत भी नहीं निकाल पा रहे किसान; सरकार के इस दांव से बदलेंगे हाल?
गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल के चलने की अवधि बढ़ी
गाड़ी संख्या 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल के चलने की अवधि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 29.03.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.03.2024 तक (Train Schedule) चलाने का निर्णय लिया गया था। जिसे बढ़ाकर क्रमशः 28.06.2024 तक तथा 30.06.2024 तक किया गया है।