/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Sarkari-Naukri-Railway-Recruitment-2024.webp)
Sarkari Naukri Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है. इसके लिए रेलवे ने सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वैकन्सी चेक कर सकते हैं. इसके लिए रेलवे ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
रेलवे के इस भर्ती के तहत 25 पदों पर बहाली की जाएगी. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
साथ ही उम्मीदवार 27 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल 7वें CPC के अनुसार मैट्रिक्स लेवल -11 के तहत 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक भुगतान किया जाएगा.
आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा आधिकारिक नोटिफिकेशन (official notification) के अनुसार 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
योग्यता
उम्मीदवारों के पास संबंधित विशेषज्ञता में MCI/NBE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार वॉक-इन-इंटरव्यू (walk-in-interview) के आधार पर किया जाएगा.
इंटरव्यू का पता
उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म को विधिवत भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख को सुबह 8.30 बजे ऑडिटोरियम, पहली मंजिल, अकादमिक ब्लॉक, उत्तरी रेलवे सेंट्रल अस्पताल, नई दिल्ली में पहुंचना होगा.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें