नई दिल्ली। कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर रोजगार तलाश (Jobs In Railway) रहे युवाओं पर पड़ा है। जहां प्राइवेट इंडस्ट्रीज में लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है वहीं सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले अभ्यार्थियों के लिए भी मुश्किल भरा समय चल रहा है। ऐसे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने अपने विभाग में बंपर भर्ती निकाली है। दरअसल यह भर्ती कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने तकनीकी पदों पर निकाली है। इस भर्ती को लेकर रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर भर्ती इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। इच्छुक अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्ती
यह भर्ती कुल 14 पदों पर होनी है, जिसमें 14 रिक्त पद , सीनियर तकनीकी सहायक (सिविल) के लिए रखे गए हैं। वहीं अन्य 7 पद तकनीकी सहायक के शामिल है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थी इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर तकनीकि सहायक के पदों पर इंटरव्यू की प्रक्रिया 20 से 22 सितंबर तक होगी। वहीं जूनियर तकनीकी सहायक के पदों पर इंटरव्यू 23 से 25 सितंबर तक होंने है।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की शैक्षिक योग्यता भी रखी गई है। अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में कम से कम 60 प्रतिशत से पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यार्थियों के पास कम से कम एक वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यार्थियों का चायन इंटरव्यू से होगा। इंटरव्यू के लिए अभ्यार्थियों को कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड मार्बल मार्केट, त्रिकुटा नगर, जम्मू के पते पर पहुंचना है। बता दें कि इंटरव्यू उपस्थित होने वाले अभ्यार्थियों के पास सभी जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।